राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी, 24 जून से होगी राहत की बारिश - Rajasthan weather updates

Yellow alert for heat wave, मौसम विभाग ने फिर से राजस्थानवासियों की चिंता बढ़ा दी है. जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार को करीब एक दर्जन जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 24 जून से बारिश की संभावना जताई गई है.

Yellow alert for heat wave
24 जून से होगी राहत की बारिश (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 1:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश में फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेज गर्मी के साथ ही कई जगहों पर हीट वेव का दौर शुरू हो गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर यानी हीट वेव दर्ज की गई है. राज्य में उष्ण रात्रि (warm night) जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर दर्ज की गई.

राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान संगरिया, हनुमानगढ़ में 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सर्वाधिक वर्षा 26 मिलीमीटर अटरू, बारां में दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है. आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं पर उष्ण रात्रि दर्ज होने की भी बात कही गई. राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की सम्भावना है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में बस आने ही वाला है मानसून, इस दिन से होगी झमाझम बारिश - WEATHER UPDATE

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 44 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.

इसके इतर जोधपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को करीब एक दर्जन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details