नई दिल्ली:राजधानी एनसीआर के इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. वहीं बुधवार के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से अपडेट जारी कर दिया गया है. बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 11,12, और 13 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवाएं 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह 8:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक सफदरजंग इलाके में 5.6 एमएम, आया नगर में 1.8 एमएम, डीयू में 3 एमएम, पीतमपुरा में 27 एमएम और नरेला में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में सात दिनों के लिए मौसम का अपडेट (ETV Bharat) केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे एक्यूआई 82 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 60, गुरुग्राम में 82, गाजियाबाद में 74, ग्रेटर नोएडा में 125 और नोएडा में एक्यूआई 76 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात तो शादीपुर में 107, आया नगर में 109, वजीरपुर में 111, मुंडका में 157, अलीपुर में 45, एनएसआईटी द्वारका में 73, आईटीओ में 89, सिरी फोर्ट में 77 और मंदिर मार्ग में 81 दर्ज किया गया.
इसके अलावा आरके पुरम में 87, पंजाबी बाग में 89, लोधी रोड में 49, नॉर्थ कैंपस डीयू में 75, पूसा में 74, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 77, नेहरू नगर में 77, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 72, जहांगीरपुरी में 84, नजफगढ़ में 52, नरेला में 73, श्री अरविंदो मार्ग में 84, बुराड़ी क्रॉसिंग में 70 और डीटीयू में एक्यूआई 69 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-बरसात हो या मौसम में बदलाव, एलर्जी से हो जाते हैं परेशान, तो आजमाएं इस पाउडर को