ETV Bharat / state

'BJP का घोषणा पत्र दिल्ली को एक नई दिल्ली में बदलेगा', बांसुरी स्वराज, कैलाश गहलोत और हर्ष मल्होत्रा ने बांटे संकल्प पत्र - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

कैलाश गहलोत ने वसंत विहार और हर्ष मल्होत्रा ने लक्ष्मी नगर में संकल्प पत्र बांटे. लोगों से बीजेपी मेनिफेस्टो के लिए मांगी राय.

कैलाश गहलोत ने वसंत विहार में तो हर्ष मल्होत्रा ने लक्ष्मी नगर में बांटे संकल्प पत्र
कैलाश गहलोत ने वसंत विहार में तो हर्ष मल्होत्रा ने लक्ष्मी नगर में बांटे संकल्प पत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के कनॉट प्लेस सर्कल में संकल्प पत्र बांटे. बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता के बीच हम वीडियो वैन और अपने संकल्प को लेकर पहुंच रहे हैं. वीडियो के माध्यम से केजरीवाल के कुशासन का प्रचार कर रहे हैं. दिल्लीवालों के सुझाव लेकर हम एक ऐसा संकल्प पत्र बनाने जा रहे हैं जो दिल्लीवासियों के हितों में और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा.

'पिछले 10 सालों में दिल्ली की हालत बदतर हो गई': बांसुरी स्वराज ने कहा कि पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की स्थिति बदतर कर दी है, और आज दिल्ली में रह रहे लोगों का जीवन सात सात साल कम सो चुका है. उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों से यह कहते रहे हैं कि मुझे यह काम नहीं करने दिया गया, वह काम नहीं करने दिया गया, वह आने वाले पाँच सालों में भी वही पुरानी बातें करेंगे तो ऐसे बहानेबाज़ और ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को अब दिल्ली नहीं सहने वाली है और इस बार सत्ता परिवर्तन के मूड में पूरी दिल्ली है.

बांसुरी स्वराज, कैलाश गहलोत और हर्ष मल्होत्रा ने बांटे संकल्प पत्र (ETV Bharat)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने वसंत विहार स्थित प्रिया सिनेमा कंपलेक्स में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से संकल्प पत्र भरवाए. इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के आगामी चुनाव घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस मेनिफेस्टो में जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा. गहलोत ने दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार की योजनाओं पर गंभीर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि दोनों राज्यों की सरकारें जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही हैं.

आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व पर साधा निशाना (ETV BHARAT)
गहलोत ने कहा, "दिल्ली में पिछले 10 सालों से लोग पीड़ित और दुखी हैं. किसी भी बुजुर्ग की पेंशन आज तक नहीं बनी है, जो वादा किया गया था. दिल्ली जल बोर्ड की योजना के तहत सभी पुराने बिल माफ करने का वादा किया गया था, लेकिन वह भी अधूरा रह गया. पंजाब में 2022 में महिला सम्मान राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन 2024 तक भी वह योजना लागू नहीं हो पाई. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में महिला सम्मान राशि देने का वादा किया गया था, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही कहा गया कि कैबिनेट से अप्रूव कर दिया है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ.
कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला (ETV BHARAT)

आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व पर साधा निशाना : कैलाश गहलोत ने इस दौरान आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व पर भी निशाना साधा और दावा किया कि जो योजनाएं लाई जा रही हैं, वे कभी लागू नहीं होंगी. उन्होंने कहा, "अब चुनाव आते ही दिल्ली सरकार को एससी, एसटी, बुजुर्ग और महिलाओं की याद आ रही है, जबकि इन वर्गों के लिए योजनाएं पहले ही घोषित होनी चाहिए थीं."

कैलाश गहलोत ने वसंत विहार में आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना (ETV BHARAT)
अरविंद केजरीवाल की घोषित योजनाओं को बताया चुनावी स्टंट : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के द्वारा आज स्टूडेंट के लिए एक हम योजना की बात कही गई गहलोत ने डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव के समय ही इन मुद्दों पर राजनीति की जा रही है, जबकि समाज के इन हिस्सों के लिए ठोस योजनाएं जरूरी हैं.
हर्ष मल्होत्रा लक्ष्मी नगर इलाके में बांटे संकल्प पत्र (ETV BHARAT)

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लक्ष्मी नगर इलाके में बांटे संकल्प पत्र :दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने संकल्प पत्र पर दिल्ली के लोगों से सुझाव लेगी. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से पूर्वी दिल्ली के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गई है. इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता तक पहुंचकर उनसे पूछ रही है कि आपकी दिल्ली कैसी होनी चाहिए. आने वाली सरकार कैसी होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की अगर सरकार बनती है तो क्योंकि क्या अपेक्षा हैं. वह क्या चाहते हैं. दिल्ली में कौन-कौन सी बातें हैं जिनमें सुधार होना चाहिए.

ये भी पढ़ें :

'दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड और SC सर्टिफिकेट बनवा रही AAP', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगाए आरोप

सत्येंद्र जैन की आपराधिक मानहानि याचिका पर बांसुरी स्वराज को दोबारा नोटिस जारी

केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों की बांग्लादेशियों से तुलना की

DTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के कनॉट प्लेस सर्कल में संकल्प पत्र बांटे. बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता के बीच हम वीडियो वैन और अपने संकल्प को लेकर पहुंच रहे हैं. वीडियो के माध्यम से केजरीवाल के कुशासन का प्रचार कर रहे हैं. दिल्लीवालों के सुझाव लेकर हम एक ऐसा संकल्प पत्र बनाने जा रहे हैं जो दिल्लीवासियों के हितों में और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा.

'पिछले 10 सालों में दिल्ली की हालत बदतर हो गई': बांसुरी स्वराज ने कहा कि पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की स्थिति बदतर कर दी है, और आज दिल्ली में रह रहे लोगों का जीवन सात सात साल कम सो चुका है. उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों से यह कहते रहे हैं कि मुझे यह काम नहीं करने दिया गया, वह काम नहीं करने दिया गया, वह आने वाले पाँच सालों में भी वही पुरानी बातें करेंगे तो ऐसे बहानेबाज़ और ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को अब दिल्ली नहीं सहने वाली है और इस बार सत्ता परिवर्तन के मूड में पूरी दिल्ली है.

बांसुरी स्वराज, कैलाश गहलोत और हर्ष मल्होत्रा ने बांटे संकल्प पत्र (ETV Bharat)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने वसंत विहार स्थित प्रिया सिनेमा कंपलेक्स में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से संकल्प पत्र भरवाए. इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के आगामी चुनाव घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस मेनिफेस्टो में जनता के सुझावों को शामिल किया जाएगा. गहलोत ने दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार की योजनाओं पर गंभीर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि दोनों राज्यों की सरकारें जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही हैं.

आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व पर साधा निशाना (ETV BHARAT)
गहलोत ने कहा, "दिल्ली में पिछले 10 सालों से लोग पीड़ित और दुखी हैं. किसी भी बुजुर्ग की पेंशन आज तक नहीं बनी है, जो वादा किया गया था. दिल्ली जल बोर्ड की योजना के तहत सभी पुराने बिल माफ करने का वादा किया गया था, लेकिन वह भी अधूरा रह गया. पंजाब में 2022 में महिला सम्मान राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन 2024 तक भी वह योजना लागू नहीं हो पाई. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में महिला सम्मान राशि देने का वादा किया गया था, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही कहा गया कि कैबिनेट से अप्रूव कर दिया है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ.
कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला (ETV BHARAT)

आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व पर साधा निशाना : कैलाश गहलोत ने इस दौरान आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व पर भी निशाना साधा और दावा किया कि जो योजनाएं लाई जा रही हैं, वे कभी लागू नहीं होंगी. उन्होंने कहा, "अब चुनाव आते ही दिल्ली सरकार को एससी, एसटी, बुजुर्ग और महिलाओं की याद आ रही है, जबकि इन वर्गों के लिए योजनाएं पहले ही घोषित होनी चाहिए थीं."

कैलाश गहलोत ने वसंत विहार में आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना (ETV BHARAT)
अरविंद केजरीवाल की घोषित योजनाओं को बताया चुनावी स्टंट : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के द्वारा आज स्टूडेंट के लिए एक हम योजना की बात कही गई गहलोत ने डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव के समय ही इन मुद्दों पर राजनीति की जा रही है, जबकि समाज के इन हिस्सों के लिए ठोस योजनाएं जरूरी हैं.
हर्ष मल्होत्रा लक्ष्मी नगर इलाके में बांटे संकल्प पत्र (ETV BHARAT)

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लक्ष्मी नगर इलाके में बांटे संकल्प पत्र :दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने संकल्प पत्र पर दिल्ली के लोगों से सुझाव लेगी. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से पूर्वी दिल्ली के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गई है. इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता तक पहुंचकर उनसे पूछ रही है कि आपकी दिल्ली कैसी होनी चाहिए. आने वाली सरकार कैसी होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की अगर सरकार बनती है तो क्योंकि क्या अपेक्षा हैं. वह क्या चाहते हैं. दिल्ली में कौन-कौन सी बातें हैं जिनमें सुधार होना चाहिए.

ये भी पढ़ें :

'दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड और SC सर्टिफिकेट बनवा रही AAP', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगाए आरोप

सत्येंद्र जैन की आपराधिक मानहानि याचिका पर बांसुरी स्वराज को दोबारा नोटिस जारी

केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों की बांग्लादेशियों से तुलना की

DTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.