रांची: मध्य बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के उत्तर-पश्चिम खाड़ी और साउथ ओडिशा तट से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ता जा रहा है. इससे लगा एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी छतीसगढ़ और आसपास में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है.
इन दो सिस्टम के प्रभाव से आज भी पूरे झारखंड में आसमान में बादल छाए रहने, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के झोंके के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पलामू और संथाल प्रमंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र, रांची ने इन सात जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र, रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान और अपडेटेड वेदर बुलेटिन में झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गोड्डा, साहिबगज और पाकुड़ जिले में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. आज राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए वज्रपात का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से सजग और सावधान रहने की अपील की है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक ने बताया कि वज्रपात की संभावना और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए किसान विशेष सावधानी बरतें, खराब मौसम में खेतों में न जाएं. मौसम केंद्र के अनुसार 27 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर और 28 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में चाकुलिया में हुई सबसे अधिक 62.2 MM बारिश
मौसम केंद्र रांची के ताजा मौसम अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में सबसे अधिक 62.6 mm वर्षा रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार अन्य सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र में चास में 55.2mm, धनबाद में 54.2 mm, घाटशिला में 53.2 mm, महेशपुर में 50.2mm, बहरागोड़ा में 46.2mm और धालभूमगढ़ में 45mm वर्षा हुई है.