हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर ट्रिपल मर्डर: तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुछ 6 लोग अरेस्ट, 26 दिसंबर को हुआ था मर्डर - YAMUNANAGAR TRIPLE MURDER CASE

यमुनानगर में तीन युवकों की हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

YAMUNANAGAR TRIPLE MURDER CASE
यमुनानगर ट्रिपल मर्डर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 5:48 PM IST

यमुनानगर: चौकीं खेडी लख्खा सिंह में हुए तिहरा हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गये हैं. यमुनानगर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए लगया ग या था. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. तीन लोगों पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है.

ये तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात में शामिल जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें रवीन्द्र उर्फ कालू पुत्र वेदपाल निवासी गांव गोलनी जिला यमुनानगर, गुरवीन्द्र पुत्र सुखवीन्द्र निवासी डंग डैहरी जिला अम्बाला और सूरज पुत्र दीपक कुमार निवासी नाहन हाउस वाल्मीकि जिला अम्बाला शामिल हैं. आरोपियों को गिरफतार करके गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीमों में केवल सिंह (प्रभारी अपराध शाखा-1), राज कुमार (प्रभारी अपराध शाखा-2 यमुनानगर), राजेश कुमार (प्रभारी स्पैशल स्टाफ यमुनानगर) और सन्दीप कुमार (प्रबन्धक थाना रादौर) की टीम शामिल रही.

फरार अपराधियों के लिए दी जा रही दबिश

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा. इस मुकदमें में तीन आरोपी पहले ही यमुनानगर की इन्हीं टीमों द्वारा गिरफ्तार किये जा चुकें हैं. वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस जल्द ही हत्या के इस मामले का खुलासा करने वाली है.

क्या है पूरा मामला

26 दिसंबर को सुबह तड़के जिम से लौट रहे तीन युवकों पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. घटना यमुनानगर के लखा सिंह खेड़ी गांव के पास की है. आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे. ये हत्या गैंगवार का हिस्सा बताई जा रही है.

पंचकूला के तिहरे हत्याकांड का बदला

इससे पहले 23 दिसंबर को पंचकूला जिले के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में अज्ञात बदमाशों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें एक युवती भी शामिल थी जो हिसार की रहने वाली थी. जबकि दो युवक दिल्ली के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि पार्टी में झड़प के बाद बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. हलांकि लोगों का कहना है कि ये गैंगवार था. बताया जा रहा है कि पंचकूला में मारे गये तीनों युवकों की मौत का बदला लेने के लिए ही यमुनानगर में तीन लोगों की हत्या को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बेखौफ बदमाशों की करतूत, जिम से आ रहे युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

ये भी पढ़ें- यमुनानगर शूटआउट केस में तीसरे शख्स ने भी तोड़ा दम, बदमाशों ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग

इसे भी पढ़ें :पंचकूला के रिसॉर्ट में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस को गैंगवार का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details