यमुनानगर: चौकीं खेडी लख्खा सिंह में हुए तिहरा हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गये हैं. यमुनानगर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए लगया ग या था. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. तीन लोगों पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है.
ये तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने वारदात में शामिल जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें रवीन्द्र उर्फ कालू पुत्र वेदपाल निवासी गांव गोलनी जिला यमुनानगर, गुरवीन्द्र पुत्र सुखवीन्द्र निवासी डंग डैहरी जिला अम्बाला और सूरज पुत्र दीपक कुमार निवासी नाहन हाउस वाल्मीकि जिला अम्बाला शामिल हैं. आरोपियों को गिरफतार करके गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीमों में केवल सिंह (प्रभारी अपराध शाखा-1), राज कुमार (प्रभारी अपराध शाखा-2 यमुनानगर), राजेश कुमार (प्रभारी स्पैशल स्टाफ यमुनानगर) और सन्दीप कुमार (प्रबन्धक थाना रादौर) की टीम शामिल रही.
फरार अपराधियों के लिए दी जा रही दबिश
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा. इस मुकदमें में तीन आरोपी पहले ही यमुनानगर की इन्हीं टीमों द्वारा गिरफ्तार किये जा चुकें हैं. वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस जल्द ही हत्या के इस मामले का खुलासा करने वाली है.
क्या है पूरा मामला