हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के यमुनानगर में बस का ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराने से हो गया बड़ा हादसा - HARYANA ROADWAYS BUS ACCIDENT

Yamunanagar Bus Accident : हरियाणा में बड़ा हादसा हुआ है. यमुनानगर में हरियाणा रोडवेज की बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई है.

Yamunanagar Haryana Roadways Bus Accident Update Collided with the divider of toll plaza
हरियाणा के यमुनानगर में बस का ब्रेक फेल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2024, 4:15 PM IST

यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में टोल प्लाजा के नजदीक बड़ा हादसा हो गया है. स्पीड में दौड़ रही बस डिवाइडर से टकरा गई है जिससे 17 लोग घायल हो गए हैं.

यमुनानगर से अंबाला जा रही थी बस :यमुनानगर से अंबाला जा रही हरियाणा रोडवेज की बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से तेज रफ्तार के चलते टकरा गई, जिसके चलते बस में बैठे 17 लोगों को गंभीर चोटें आई है. हादसे में घायल लोगों को जगाधरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस कंडक्टर संजीव कुमार और घायल महिला यात्री वैभव ने बताया कि अचानक बस तेज गति से डिवाइडर से टकराई और उन्हें गंभीर चोटें आई है. हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

यमुनानगर में बस का ब्रेक फेल (Etv Bharat)

टोल प्लाजा के पास हादसा :जब ये हादसा हुआ तो उस दौरान बस में 40 से 45 यात्री सफर कर रहे थे और बस यमुनानगर के हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड से जगाधरी बस स्टैंड से सवारियां लेकर अंबाला की तरफ जा रही थी. गाधौला टोल प्लाजा के पास ये हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. छप्पर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के चलते कंडक्टर को भी हल्की चोटें आई हैं और उसको भी जगाधरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद बस की हालत (Etv Bharat)

अचानक से हुआ हादसा :यात्रियों ने बताया कि वे जगाधरी से बस में सवार होकर अंबाला जा रहे थे, तभी अचानक से ब्लास्ट होने जैसी आवाज सुनाई दी जिससे उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्हें मुंह और हाथों पर गंभीर चोटें आई है. जांच अधिकारी थाना छप्पर पुलिस राजेंद्र कुमार ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अस्पताल में भर्ती घायल (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details