हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक - YAMUNANAGAR GANG RAPE

Yamunanagar Gang Rape: यमुनानगर पुलिस ने महिला का अपहरण और गैंग रेप मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Yamunanagar Gang Rape
Yamunanagar Gang Rape (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

Updated : 8 hours ago

यमुनानगर: गैंगरेप मामले में यमुनानगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला ने आरोप लगाया था कि तीन युवकों ने पहले उसका अपहरण किया फिर गैंगरेप के बाद सिर में रॉड मारकर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अब यमुनानगर पुलिस ने जांच में बड़ा खुलासा किया है.

यमुनानगर गैंगरेप मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा: यमुनानगर महिला थाना की एसएचओ बलजीत कौर के मुताबिक जांच के दौरान महिला के सभी आरोप झूठे मिले हैं. महिला के सिर पर रॉड से हमला उसकी बहन ने झगड़े के दौरान किया था. महिला नशे की आदी है. वो पहले भी ऐसे कई केस दर्ज करवा चुकी है.

यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो (Etv Bharat)

झूठे निकले सभी आरोप: एसएचओ बलजीत ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कमानी चौक पर खड़ी एक महिला का ट्रक सवार तीन लोगों ने अपहरण कर लिया. महिला ने आरोप लगाया कि तीनों ने ट्रक में उसका गैंगरेप किया और उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

'नशे की आदी है महिला': पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के सिर पर चोट उसकी बहन ने झगड़े के दौरान मारी थी. रेप के आरोप भी निराधार मिले. ये भी पता चला कि महिला नशे की आदी है. उसका इलाज पीजीआई में चल रहा है. कानून का दुरुपयोग करने पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महिला एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है. महिला द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं, इसलिए महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पुलिसकर्मी बना किडनैपर, सट्टे में हारा था पैसे, शॉर्टकट से बनना चाहता था अमीर - POLICEMAN TURNED KIDNAPPER

ये भी पढ़ें- नूंह में तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या मामला, आरोपी के खिलाफ 184 पेज की चार्जशीट तैयार - GIRL RAPE AND MURDER IN NUH

Last Updated : 8 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details