कुचामनसिटी.यज्ञ सम्राट त्रिपुरा पीठ के महामंडलेश्वर 1008 श्री हरिओम महाराज सोमवार को कुचामन पहुंचे, जहां उन्होंने मां काली के दर्शन व पूजन किए. वहीं, पूजा-अर्चना के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए महाराज ने कहा कि वो भारत के सभी प्रदेशों में 108 महायज्ञ करने का संकल्प लिए हैं. साथ ही वो यहां से दमन दीव जाएंगे, जहां पीएम मोदी भी गए थे. उन्होंने कहा कि दमन दीव में पांच शिवलिंग हैं, जिनका दिनभर में तीन बार समुद्र अभिषेक करता है. ऐसे में उनकी भी तीव्र इच्छा हुई कि वो भी वहां जाए और यज्ञ करें.
सनातन धर्म का प्रचार ही संन्यासी कर्तव्य है :उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार ही एक संन्यासी सर्वोपरि कर्तव्य व धर्म है.वर्तमान में देश व सनातन को एकजुट रहने की आवश्यकता है, क्योंकि अब वो समय आ गया है, जिसकी हमें प्रतीक्षा थी. आज भारत विश्व पटल पर अपनी ताकत रखता है और विश्व गुरु बन चुका है.