नई दिल्लीः पहले बारिश न होने के कारण दिल्ली में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही थी, लेकिन अब अप्रत्याशित बारिश होने के कारण पेयजल की कमी हो गई है. दरअसल, बारिश के कारण दिल्ली के चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के पंपिंग हाउस में पानी भर गया, जिससे मोटर खराब हो गए और सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा कि अप्रत्याशित बारिश के कारण चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग हाउस में पानी भरने से मोटरों को नुकसान पहुंचा है. इस कारण सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में पेयजल की सप्लाई बाधित हुई. दिल्ली जल बोर्ड ने इस समस्या को दूर करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है. प्लांट लगभग 80 प्रतिशत ठीक हो चुका है और जल्द पेयजल की सप्लाई सामान्य हो जाएगी.
रविवार को प्लांट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द से जल्द पंप हाउस को ठीक किया जाए और संयुक्त निरीक्षण के साथ सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ये समस्या किसी भी प्लांट पर दोबारा सामने न आए. दिल्ली में जून के पहले सप्ताह से ही पेयजल की किल्लत होने लगी थी. आप सरकार लगातार हरियाणा सरकार पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगा रही थी और बता रही थी कि इस वजह से दिल्ली के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. इसको लेकर जल मंत्री आतिशी अनशन पर भी बैठीं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में डेंगू फैलने का खतरा! भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह पानी जमा, इस साल अभी तक आए 235 मामले
हालांकि, बारिश होने के बाद यमुना नदी में पानी की मात्रा बढ़ी और पेयजल की किल्लत दूर हो गई. रविवार को बारिश का पानी चंद्रावल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में घुस गया, जिससे प्लांट में कई मोटर खराब हो गए और सेंट्रल दिल्ली में सुबह पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. और लोगों को बोतलबंद पानी खरीद कर काम चलाना पड़ा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से अब तक 13 से ज्यादा की मौत, कहीं जलभराव तो कहीं करंट ने ली जान -