झज्जर: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा जारी है. शुक्रवार को हरियाणा के पहलवान अमन सहरावत (Wrestler Aman Sehrawat) ने भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल दिलाया. मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भार वर्ग में पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसी के साथ ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं.
अमन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: शुक्रवार को हुए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में अमन ने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया और इतिहास रचा (Aman Sehrawat Bronze Medal). इससे पहले सेमीफाइनल मैच में पहलवान अमन सहरावत को हार का सामना करना पड़ा था. जापान के रेसलर री हिगुची ने उन्हें 0-10 से रहा दिया था. 2 मिनट 14 सेकेंड चले इस मुकाबले को जापानी पहलवान ने टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर जीता.
परिजनों में जश्न: बता दें कि पहलवान अमन सहरावत (Wrestler Aman Sehrawat) हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव के रहने वाले हैं. उनके इस प्रदर्शन ने परिजनों और गांव में जश्न का माहौल है. पूरे गांव ने उनका मैच बड़ी स्क्रीन लगाकर एक साथ देखा. अमन की जीत (Aman Sehrawat Bronze Medal In Paris Olympics 2024) के बाद से परिवार में बधाईयों का तांता लगा है.
'ये मेडल रक्षाबंधन का तोहफा': पहलवान अमन सहरावत की बहन ज्योति ने कहा "पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. भाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रचा है. ये मेडल मेरे लिए रक्षाबंधन का तोहफा है. इससे अच्छा राखी का गिफ्ट मुझे मिल ही नहीं सकता." ज्योति ने गोल्ड मेडल ना जीत पाने पर भी मलाल जताया. उन्होंने कहा कि जो भी कमी रही गई है. भाई वो अगल ओलंपिक में पूरी करने की कोशिश करेगा. हम सभी उनके साथ हैं.