दमोह।दमोह में बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ दो बच्चों की जल योग साधना ने लोगों का ध्यान अनायास ही अपनी ओर खींचा. भाई-बहन जल में योग साधना करने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. ये दोनो भाई-बहन योग साधना के जरिए भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित करना चाहते हैं. हम बात कर रहे हैं महज 8 साल की बालिका श्रुति तिवारी और 10 साल के अर्थव तिवारी की. जो कहते है योग हमारे देश की संस्कृति है, जिसे विश्व पटल पर शोभित करने वह योग साधना का अभ्यास कर रहे हैं.
पैरेट्स ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर जगह योग को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखने मिला है. इसमें बच्चे भी पीछे नहीं है. दमोह के भाई-बहन जो पानी में योग सीखने के हुनर को हर दिन निखार रहे हैं, उनका सपना है कि वह पानी में योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. 8 साल की श्रुति बीते 2 सालों से स्विमिंग कर रही है. स्विमिंग के साथ-साथ उनके पिता पुष्पेंद्र तिवारी ने उन्हें पानी में योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और धीरे-धीरे श्रुति योग करने लगी. श्रुति कहती है कि उसे योग करना है और उसमें इतना पारंगत होना है कि वह विश्व रिकॉर्ड बना सके.
ALSO READ: |