पलामू: झारखंड के ऐतिहासिक पलामू जिला के हुसैनाबाद स्थित बराही धाम की पहचान अब विश्व स्तर पर बनने जा रही है. यहां 351 फीट ऊंचा मां दुर्गा मंदिर और 151 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर बनाया जाएगा. यह विश्व का सबसे ऊंचा मां दुर्गा का मंदिर होगा. इसकी आधारशिला 14 अप्रैल 2025 को भूमि पूजन के साथ रखी जाएगी. शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट और बराही धाम समिति ने इस भव्य परियोजना की जानकारी दी.
मंदिर निर्माण से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने बताया कि बराही धाम में विश्व का सबसे ऊंचा मां भगवती मंदिर बनाने का निर्णय शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लिया गया है. इसके साथ ही यहां 151 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह ने बताया कि 105 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा पहले ही बराही धाम को विशिष्ट बनाती है. यह प्रतिमा विश्व की पहली दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा है. उन्होंने बताया कि 105 फीट की हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खुदाई में शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई थी. इसके बाद ही विश्व का सबसे ऊंचा मां दुर्गा मंदिर बनाने का ट्रस्ट के लोगों ने संकल्प लिया.
धार्मिक महत्व और वैदिक शिक्षा का केंद्र