मसौढ़ी: पूरी दुनिया में अमन चैन शांति और बिना भेदभाव के लोगों के सहयोग और आपदा की स्थिति में खड़ा रहने वाला अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस का बुधवार को स्थापना दिवस मनाया. ऐसे में पटना से सटे मसौढ़ी में भी सेवा सहयोग संकल्प ने साथ मिलकर रेड क्रॉस दिवस मनाया गया.
राहत सामग्री का वितरण: वहीं, इस दौरान मसौढ़ी स्थित रेड क्रॉस द्वारा आपदा पीड़ित 35 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है. साथ ही मसौढ़ी उप शाखा में रेड क्रॉस दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल स्थित आपदा पीड़ितों को चिन्हित करते हुए उन सबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया है, जिसमें तिरपाल, बर्तन सेट, घरेलू सामग्री, फर्स्ट एड एवं अन्य का सामग्रियां शामिल हैं.
वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया गया:गौरतलब है कि आज 8 मई है और दुनियाभर में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे या क्रिसेंट डे मनाया जा रहा है. भोजन की कमी, प्राकृतिक आपदाओं, महामारी संबंधी बीमारियों और अन्य संकटों से पीड़ित लोगों के लिए आज का दिन समर्पित है. पूरी दुनिया में ये संस्था लोगों की भलाई का काम कर रही है.