नई दिल्ली/गाजियाबाद:हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस मनाने के पीछे मकसद लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना है. गाजियाबाद में भी एड्स को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गाजियाबाद में 2020 से 2022 के बीच एचआईवी एड्स के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि 2023 से 2024 के बीच एचआईवी एड्स के मामलों में कमी आई है. गाजियाबाद में एचआईवी एड्स के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 हाइ रिस्क क्षेत्र चिन्हित हैं.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन के मुताबिक वर्ष 2024 में 34 गर्भवती महिलाएं HIV संक्रमित पाई गईं. जिनके द्वारा अब तक 22 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया गया है. इन सभी बच्चों को मानकानुसार नेविरापीन सिरप प्रदान किया जा रहा है.
संक्रमित पाये जाने पर रोगी के काउन्टर पार्ट (पति, पत्नी और पार्टनर्स) की भी HIV जांच एवं काउन्सलिंग की जाती है. प्रत्येक HIV पॉजिटिव मरीज़ की टीबी की जांच भी सुनिश्चित की जाती है. अधिकतर मरीजों की पहचान गर्भवती महिलाओं की जांच, टीबी की जांच, यौन सम्बन्धी रोग की जांच, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच, ब्लड बैंक में हुई जांच के दौरान होती है.
गाजियाबाद जिले में कहाँ कहाँ हैं हॉटस्पॉट्स
सीएमओ के मुताबिक HIV एड्स की जांच के बाद पॉजीटिव पाये जाने पर इनका इलाज जिला एमएमजी चिकित्सालय में स्थापित एआरटी सैन्टर में किया जाता है. गर्भवती महिला के पॉजीटिव पाये जाने पर उसके सुरक्षित प्रसव कराने की पूर्ण व्यवस्था है. HIV की जांचें सभी जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है.
गाजियाबाद में ऐसे 10 स्थान हैं, जहां पर हाई रिस्क आबादी और हॉट स्पोट (आई डी यू, एम एस एम, एफ एस डब्लू तथा लम्बी दूरी तक के ट्रक ड्राईवर) है. जिले में मुरादनगर, गुलधर फाटक, सदरपुर, सिकरोड़ा, खोड़ा, शहीदनगर दिल्ली बॉर्डर, विजय नगर, टीला मोड़े, नन्दग्राम और लाल कुआँ हॉटस्पॉट्स हैं. हॉटस्पॉट में विशेष जन जागरूकता और जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
बेहद गंभीर बीमारी है AIDS, जानिए इससे बचने के उपाय " समुदायों को नेतृत्व करने दें” थीम पर मनेगा विश्व एड्स दिवस विश्व एड्स दिवस पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने देखी रणबीर कपूर की 'एनिमल', बताया बेस्ट फिल्म |
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) क्या कहती है?
- विश्वएड्सदिवस (World AIDS Day 2024) पर, आइए सुनिश्चित करें कि एचआईवी की रोकथाम, उपचार और देखभाल सभी के लिए सुलभ हो, बिना किसी कलंक या भेदभाव के.
- हर किसी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए, चाहे उनकी स्थिति कैसी भी हो, कोई लिंग हो या वे कहीं भी रहते हों.
- एचआईवी की रोकथाम, उपचार और देखभाल की सेवाएँ हर किसी के लिये हों, जब और जहाँ उन्हें उनकी आवश्यकता हो.
- इस विश्वएड्सदिवस पर, आइए हम यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य सेवा बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए उपलब्ध हो.