रायपुर: सर्किट हाउस रायपुर में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय पहुंचे. सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज की परंपरा की जड़े काफी मजबूत हैं. यहां दहेज के लिए कभी बहू को जलाया नहीं जाता, बहू कभी यहां आत्महत्या नहीं करती. दुनिया के पुराने इतिहासों में जनजातीय समाज का इतिहास दर्ज है. छत्तीसगढ़ में फिलहाल जनजातियों की आबादी 32 फीसदी है. लोगों को इस समाज से सीखना चाहिए. जनजाति समाज हमारे अतीत को हमेशा याद रखता है.
जनजातीय समाज पर कार्यशाला का आयोजन: रायपुर में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई प्रदर्शनी में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्री केदार कश्यप सहित कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से किया गया. आयोजन में भैयालाल राजवाड़े, वनवासी विकास समिति के अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख वैभव सुरंगे, वनवासी विकास समिति के प्रांत अध्यक्ष उमेश कश्यप भी मौजूद रहे.