ETV Bharat / state

सरोधादादर में मना नए साल का जश्न, सैलानियों का लगा जमावड़ा - NEW YEAR 2025

कवर्धा जिले में नए साल की शुरुआत में सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिला.रात के 12 बजते ही लोगों ने नए साल का स्वागत किया.

New Year 2025
सरोधादादर में मना नए साल का जश्न (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 12:41 PM IST

कवर्धा: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके को और भी खास बनाने दूर-दूर से लोग अपने परिवार ,दोस्तों के साथ कबीरधाम जिले की सबसे उंचा स्थान सरोधादादर में एंजॉय करने पहुंचे. पूरे जोश के साथ नए वर्ष का स्वागत किया. रातभर लोग झूमते नजर आए. जिससे सरोधादादर में रौनक बनी हुई है. पर्यटक नए साल की खुशियां चिल्फी घाटी और सरोधादादर की खुबसूरत वादियों के बीच मनाए और खूब एंजॉय किया.


प्राकृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है कवर्धा : सरोधादादर कबीरधाम जिले के सबसे ऊंची मैकल पर्वत श्रंखला की तट पर स्थित है. यहां से ऊंची-ऊंची पहाड़ भी बौनी नजर आती है.चिल्फी घाटी की टेढ़ी-मेढ़ी रास्तों से होकर गुजरता रोड़ और शिमला का एहसास कराने वाला ठंड लोगों का दिल मोह लेता है.सूर्य उदय का नजारा पर्यटकों को नई ऊर्जा देता है. इस खूबसूरत नजारे का आंनद लेने हर साल पर्यटक नया साल मनाने यहां आते हैं.खूबसूरत वादियों का आंनद लेते हैं.

सरोधादादर में मना नए साल का जश्न (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
New year celebration
सैलानियों का लगा जमावड़ा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
New year celebration
नए साल का धूमधाम से स्वागत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कबीरधाम जिले में अनेक पर्यटन स्थल प्राचीन मंदिर, किला, पहाड़, झरना, घाटी जैसे स्थान हैं. इसलिए दूर-दूर से लोग नया साल या छुट्टी मनाने कबीरधाम जिला आते हैं. शासन प्रशासन यदि इन पर्यटक स्थलों में सुविधा उपलब्ध कराती तो छत्तीसगढ़ का कवर्धा सबसे खूबसूरत और ज्यादा पर्यटक स्थल वाला शहर बन सकता है.


कैसे हो नए साल की शुरुआत, पुरुष महिलाएं और छात्रों के लिए न्यू ईयर टिप्स

विष्णु देव साय ने दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं, कहा - सुख समृद्धि और खुशहाली सबके घर आए

नए साल पर मिलेगा पीएम आवास, मोर मकान मोर आस का पैसा करें जमा, 10 जनवरी को लॉटरी

कवर्धा: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके को और भी खास बनाने दूर-दूर से लोग अपने परिवार ,दोस्तों के साथ कबीरधाम जिले की सबसे उंचा स्थान सरोधादादर में एंजॉय करने पहुंचे. पूरे जोश के साथ नए वर्ष का स्वागत किया. रातभर लोग झूमते नजर आए. जिससे सरोधादादर में रौनक बनी हुई है. पर्यटक नए साल की खुशियां चिल्फी घाटी और सरोधादादर की खुबसूरत वादियों के बीच मनाए और खूब एंजॉय किया.


प्राकृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है कवर्धा : सरोधादादर कबीरधाम जिले के सबसे ऊंची मैकल पर्वत श्रंखला की तट पर स्थित है. यहां से ऊंची-ऊंची पहाड़ भी बौनी नजर आती है.चिल्फी घाटी की टेढ़ी-मेढ़ी रास्तों से होकर गुजरता रोड़ और शिमला का एहसास कराने वाला ठंड लोगों का दिल मोह लेता है.सूर्य उदय का नजारा पर्यटकों को नई ऊर्जा देता है. इस खूबसूरत नजारे का आंनद लेने हर साल पर्यटक नया साल मनाने यहां आते हैं.खूबसूरत वादियों का आंनद लेते हैं.

सरोधादादर में मना नए साल का जश्न (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
New year celebration
सैलानियों का लगा जमावड़ा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
New year celebration
नए साल का धूमधाम से स्वागत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कबीरधाम जिले में अनेक पर्यटन स्थल प्राचीन मंदिर, किला, पहाड़, झरना, घाटी जैसे स्थान हैं. इसलिए दूर-दूर से लोग नया साल या छुट्टी मनाने कबीरधाम जिला आते हैं. शासन प्रशासन यदि इन पर्यटक स्थलों में सुविधा उपलब्ध कराती तो छत्तीसगढ़ का कवर्धा सबसे खूबसूरत और ज्यादा पर्यटक स्थल वाला शहर बन सकता है.


कैसे हो नए साल की शुरुआत, पुरुष महिलाएं और छात्रों के लिए न्यू ईयर टिप्स

विष्णु देव साय ने दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं, कहा - सुख समृद्धि और खुशहाली सबके घर आए

नए साल पर मिलेगा पीएम आवास, मोर मकान मोर आस का पैसा करें जमा, 10 जनवरी को लॉटरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.