जोधपुर : ब्लूसिटी जोधपुर की हेरिटेज इमारतों का अक्स ब्रश और पेंट के माध्यम से कैनवास पर उतारा जा रहा है. चित्रकारों का दल अगले एक सप्ताह में शहर के अलग अलग लोकेशन्स पर जाकर यह काम करेगा. यह दल कालारंभ ग्रुप के नाम से है. शुरुआत जोधपुर कलेक्ट्रेट की हेरिटेज इमारत से होगी. कालारंभ ग्रुप में शामिल युवक युवतियां देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं. जोधपुर में ब्लू वॉश के नाम से वर्कशॉप कर रहे हैं. वर्कशॉप में कुल 90 कलाकार यहां आए हैं. इसमें 70 फीमेल हैं. उन्होंने बताया कि जोधपुर पर बनाई हमारी पेंटिंग्स नेशनल लेवल पर एग्जिबिशन में शामिल की जाती है.
मुंबई से आए विक्रम सितोलिया ने बताया कि ग्रुप के मेंबर्स अलग अलग शहरों से आए हैं. उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि युवा पेंटिंग्स में भी अपना कॅरियर तलाश रहे हैं. इसमें बहुत ही ज्यादा स्कोप है. बस सीखने में समय जरूर लगता है. जोधपुर की स्थापत्य कला कमाल की है. यहां छोटी से छोटी चीजों को भी ध्यान में रखा गया है. जोधपुर के लोकल आर्टिस्ट भी आ रहे हैं. हम यूथ को सिखा भी रहे हैं.