छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट में बॉक्साइट खनन का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा - WORKERS OF Bauxite Company - WORKERS OF BAUXITE COMPANY

मैनपाट में बॉक्साइट खनन का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने शोषण का आरोप लगाया है. मजदूरों ने कंपनी पर शोषण किए जाने, वेतन नहीं दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि उन्होने इस बात की शिकायत सीएम सहित कलेक्टर और श्रम विभाग से भी की है.

COMPANY ACCUSED OF EXPLOITATION
कंपनी पर मजदूरों ने लगाए आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 5:53 PM IST

सरगुजा: मैनपाट में बॉक्साइट उत्खनन का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया है. यहां काम करने वाले मजदूरों का आरोप है कि कंपनी उनका शोषण कर रही है. नाराज मजदूरों ने इस बात की शिकायत सीएम सहित कलेक्टर और श्रम विभाग के अधिकारियों से की है. शिकायत के बाद एक जांच दल कंपनी के क्षेत्रिय अधिकारी की अध्यक्षता में मजदूरों के साथ बैठक के लिए पहुंचा. बैठक के बाद मजदूरों का आरोप था कि जांच दल ने उनकी समस्याओं को लेकर कोई निराकरण नहीं किया.

कंपनी पर मजदूरों ने लगाए आरोप (ETV Bharat)

क्या है मजदूरों की शिकायत: मजदूरों का ये भी आरोप है कि ठेकेदारों के द्वारा सुपरवाइजरों को 9 महीने की मजदूरी तक नहीं दी गई.'' मजदूरों का आरोप है कि पत्थर फोड़ने का भुगतान भी उनको नहीं किया गया. पीएफ और बोनस की राशि भी नहीं दी गई.'' शिकायत करने वाले मजदूर ने जरूर माना है कि कुछ पैसों का भुगतान किया गया है जबकि कुछ पैसा अब भी बाकी है.


''हमलोग यहां आए थे, कई लोगों का पीएफ और बोनस भुगतान और वेतन का पैसा मिलना बाकी है. हम लोग करीब 150 लेबर हैं. तीन महीने से भुगतान लंबित है. कुछ पैसा दिया गया है, कुछ पैसा अभी मिलना बाकी है. 2017 से लेकर 2021 तक किसी भी लेबर का पीएफ जमा नहीं हुआ और बोनस नहीं मिला है. आज की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. ''- सुखदेव यादव, मजदूर

''हम लोगों का 11 महीने का पेमेंट बाकी है. बैठक में बस सभी बातों की जानकारी अफसर लोग लिए हैं. पैसे के भुगतान को लेकर कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है''.- महेश यादव, मजदूर

मजदूरों के आरोपों को बताया निराधार: मजदूरों की शिकायत पर कंपनी प्रबंधक और क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि शोषण के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से पीएफ में दिक्कत आ रही है. एक कमेटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी. कंपनी ने दावा किया कि जल्द ही ये दिक्कत भी दूर हो जाएगी.

''समस्या का निराकरण किया गया है. जो समस्या है, उसके संबंध में फिर से चर्चा हुई है. किसी भी तरह के शोषण की बात गलत है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है''. - उपेंद्र पांडेय, प्रबंधक, सीएमडीसी

''जांच कमेटी की बैठक बैठी थी. बैठक में सभी मुद्दों की जांच की गई. इस मुद्दे पर चार से पांच बार मीटिंग हो चुकी है. इसमें तोड़े हुए माल का जो फरवरी का पेमेंट बाकी था उसका भुगतान किया गया है. जिन सुपरवाइजरों का पैसा भुगतान होना था, उनको भी भुगतान किया गया. पीएफ को लेकर कुछ त्रुटियां हैं, उसको लेकर समाधान नहीं निकला है. जल्द ही ये भी दिक्कत दूर हो जाएगी. मजदूरों के शोषण के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं''. - ए तिग्गा, क्षेत्रीय अधिकारी, सीएमडीसी, मैनपाट

'शिकायत का जल्द होगा समाधान':क्षेत्रीय अधिकारी ने ये भरोसा दिया है कि जो भी दिक्कतें है, उसका जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा. जिन लोगों का भुगतान होना था, उनको भुगतान किया जा रहा है. पीएफ को लेकर जो शिकायत है वो भी जल्द दूर कर दी जाएगी.

श्रम मंत्री के जिले में मजदूरों का शोषण !, काम से निकालने का लगाया आरोप, कहा- पेमेंट से वापस मांगते हैं पैसे
korba: मजदूरी के लिए सड़क पर उतरे मजदूर
रायपुर में नौकरी से निकाने जाने पर मजदूरों का फूटा गुस्सा
Last Updated : Aug 16, 2024, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details