मसूरी:पहाड़ों की रानी में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा झूला घर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया. इसी बीच सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारी दी और सरकार पर सफाई कर्मचारियों के हित को लेकर कोई काम न करने और वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही मांगें जल्द पूरी ना होने पर प्रदेश व्यापी हड़ताल कर काम ठप करने की चेतावनी दी है.
सीएम से वार्ता ना होने पर मजदूर संघ नाराज:अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ मसूरी के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि पिछले कई समय से सफाई कर्मचारियों को लेकर कुछ मांगें रखी जा रही हैं, लेकिन प्रदेश की धामी सरकार उन मांगों को नजर अंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार द्वारा डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिश को लागू न किए जाने के कारण सफाई कर्मचारी लगातार सरकार व शासन से वार्ता का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शासन और सरकार उक्त विषयों पर चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में आज सभी कार्यकर्ताओं ने आज सामूहिक गिरफ्तारी दी है.