हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन Vs वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल में बंद है. 27 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजा गया था. आज रोशनाबाद जेल में उनका पांचवा दिन है. इन पांच दिनों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल में क्या क्या किया ? रोशनाबाद जेल में पूर्व विधायक के दिन कैसे गुजर रहे हैं? आइये आपको बताते हैं.
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इन दिनों रोशनाबाद जेल में हैं. जहां उन्होंने अब जेल में बंद कैदियों की राजनीति शुरू कर दी है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला कारागार में बंद कैदियों की समस्याएं सुन रहे हैं. साथ ही वे कैदियों के साथ खड़े होने की बात भी कह रहे हैं. कैदियों की समस्याओं पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सीएम धामी को पत्र लिखने का आश्वासन भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा वे बाहर जाकर मुख्यमंत्री व उनके विभाग से जुड़े अधिकारियों से सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरिद्वार कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया आम कैदियों की तरह ही जिला कारागार में चैंपियन अपनी दिनचर्या बिता रहे हैं.
उन्होंने बताया वह कैदियों की समस्याओं को लेकर भी अब चिंतन करने लगे हैं. उन्होंने बताया उनके द्वारा कुछ पत्र भी मुख्यमंत्री को कैदियों की समस्याओं के लिए भेजे गए हैं. उनसे हुई वार्तालाप में उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह बाहर जाकर मुख्यमंत्री जी से इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया जेल में जिस तरह से आम कैदियों को खाना दिया जाता है, उसी तरह से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी वही खाना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा अभी तक चैंपियन की वजह से कोई भी परेशानी नहीं हुई है. वे सामान्य दिनचर्या जेल में बीता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, महापंचायत पर पुलिस की पैनी नजर
- खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA चैंपियन पर लगा आरोप
- रुड़की फायरिंग: बैरक नंबर 6 में पूरी रात करवटें बदलते रहे चैंपियन, मिली चार रोटी सब्जी और दाल
- प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद, हाईकोर्ट ने बाहुबली प्रदर्शन को बताया शर्मनाक, वर्चुअली पेश हुये DM, SSP
- लक्सर महापंचायत को लेकर आया नया वीडियो, DM और SSP से जुड़ी खबर भी आई सामने, जानें पूरा मामला
- फायरिंग केस में चैंपियन जेल में बंद, बेटा नेशनल गेम्स में साधेगा निशाना, चिट्ठी लिखकर प्रणव बोले- महापंचायत टालें प्लीज
- रुड़की फायरिंग: चैंपियन के बाद MLA उमेश कुमार के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल, देहरादून DM ने की कार्रवाई
- 'गनवॉर' के बाद अब महापंचायत, चैंपियन के समर्थन में कल लक्सर में एकजुट हो रहा गुर्जर समाज, उमेश कुमार ने 31 को रखी बैठक