गिरिडीहः कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हंगामा दो चरणों में हुआ. पहली दफा कार्यक्रम शुरू होने से पहले तो दूसरी दफा कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस हंगामे से कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर से सबके सामने आती हुई नजर आई.
पहली दफा हंगामा के वक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद नहीं थे. जब प्रदेश अध्यक्ष आ गए और कार्यक्रम शुरू हो गया तो इस बीच हंगामा हुआ. पहली दफा हंगामा बगोदर के नेता डॉ. सलीम अंसारी के साथ आये कार्यकर्ता ने हंगामा किया. वहीं दूसरी दफा जमुआ से आये कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इस बार जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व में हंगामा किया गया. हंगामा करनेवाले महशर इमाम का कहना है कि जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया लगातार कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जमुआ में पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद भी जमुआ में एक भी बैठक नहीं की गई. कहा कि लगातार उपेक्षा से कार्यकर्ता नाराज हैं. महशर ने जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने की मांग की.
सामने बैठे डॉ. सलीम को हटाया तो नाराज हुए कार्यकर्ता