राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन चंबल लिफ्ट परियोजना में लगे श्रमिक की इंटकवेल में गिरने से मौत - dies after falling into intcwell

Worker dies after falling into intcwell, धौलपुर में चंबल लिफ्ट परियोजना में काम कर रहे एक श्रमिक की इंटकवेल में गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

Worker dies after falling into intcwell
Worker dies after falling into intcwell

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 6:26 PM IST

थाना प्रभारी रामकिशन यादव

धौलपुर.राजाखेड़ा के लिए बनाई जा रही चंबल लिफ्ट परियोजना में काम कर रहे एक श्रमिक की इंटकवेल में गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि मृतक श्रमिक आसिफ (30) पुत्र जमील राजाखेड़ा के सागरपाड़ा मोहल्ले का रहने वाला था. घटना के दौरान वो लिफ्ट परियोजना के लिए बन रही बेल्डिंग के ऊपरी हिस्से पर काम कर रहा था, तभी वो अचानक इंटेकवेल में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि चंबल प्रोजेक्ट में लगे एक श्रमिक की इंटेकवेल में गिरने से मौत हो गई. फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभी पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें -फैक्ट्री में करंट से मरा श्रमिक, 11 लाख की मदद के बाद उठाया शव

सुरक्षा उपकरणों के नहीं थे इंतजाम :प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि परियोजना का काम करा रही कार्यकारी एजेंसी के साथ ही श्रमिक भी लापरवाही बरत रहे हैं. श्रमिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हादसे का शिकार हुआ मजदूर भी सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाए था, जिससे दुर्घटना के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों में पसरा मातम :हादसे में श्रमिक आसिफ की मौत की सूचना के बाद उसके गांव व परिजनों में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, जिला अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है. परिजनों के मुताबिक परिवार में आसिफ अकेला कमाने वाला था. घटना के बाद परिजन कार्यकारी एजेंसी से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details