बालोद:जिला निगरानी समिति ''दिशा'' की पहली बैठक कलेक्ट्रेट दफ्तर में हुई. बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने बारी बारी से सभी विभागों पर अफसरों के साथ चर्चा की. भोजराज नाग ने कहा कि अफसरों को चाहिए कि वो सरकार के दिशा निर्देशों पर काम करें. राज्य और केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ सबको मिले ये तय करें. सांसद ने कहा कि अफसरों को साफ कहा गया है कि वो जनहित के कामों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें. लापरवाही पर कार्रवाई भी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ को मॉडल बनाने के लिए करें काम: सांसद भोजराज नाग ने कहा कि सभी को लक्ष्य लेकर काम करने की जरुरत है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम जो भी काम करें वो छत्तीसगढ़ को मॉडल बनाने की दिशा में हो. अपने अपने विभाग और क्षत्रों का विकास हमें करना चाहिए. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर सुनील सोनी को जीत की बधाई भी भोजराज नाग ने दी. सांसद ने कहा कि जो काम हमने जतना के लिए किया है उसका फल हमें मिला है. महाराष्ट्र चुनाव में मिली जीत पर भी पीएम मोदी को नाग ने बधाई दी है.