ETV Bharat / state

कम जमीन और लागत में फूल की खेती, युवा किसान ने लिया बड़ा मुनाफा - FLOWER CULTIVATION

अंबिकापुर का युवा किसान ने कम जमीन में फूल की खेती करके बड़ा मुनाफा लिया है.आईए जानते हैं खेती का ये तरीका कैसा है.

Flower cultivation in less land
कम जमीन और लागत में फूल की खेती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 7 hours ago

सरगुजा : खेती के अलग अलग तरीकों से लोग मुनाफा कमाते हैं, लेकिन कई बार जमीन के अभाव में लोग खेती नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको खेती का एक ऐसा ही प्रकार बताने जा रहे हैं. जिसमें बेहद कम जमीन, कम लागत में आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

अंबिकापुर के युवा किसान ने कमाया मुनाफा : हम बात कर रहे हैं फूल की खेती की गेंदे की खेती से आप बेहद कम जमीन पर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बड़ी बात ये है कि सरकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजना से 40% की सब्सिडी के साथ टेक्निकल सहयोग भी दे रही है. मतलब आम के आम और गुठलियों के भी दाम वाली खेती आप कर सकते हैं. अंबिकापुर के युवा किसान वासुदेव राम अगरिया ने इस तरीके से अच्छी आमदनी की है. अब वो इसे बड़े पैमाने पर करने की तैयारी में हैं.

Flower cultivation in less land
जानिए कैसे लें खेती से लाभ ? (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
35 वर्षीय युवा किसान वासुदेव अगरिया के मुताबिक उसने 50 डिसमिल जमीन पर गेंदा की फसल लगाई थी. जिसमें अच्छा मुनाफा हुआ. नवंबर माह में ही करीब 45 हजार की आमदनी हो गई थी. 12 सौ पौधे उद्यान विभाग ने दिए थे. 6 हजार 4 सौ रुपए की सब्सिडी भी मिल गई है.
Flower cultivation in less land
किसान वासुदेव राम अगरिया ने की खेती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

फूल अभी तक खिल रहे हैंं. इस काम मे अच्छा मुनाफा हुआ है, अब आगे भी फूल की खेती बड़े पैमाने पर करेंगे. किसी की नौकरी करने की जरूरत नही है, कम जमीन पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है- वासुदेव राम अगरिया,किसान

Flower cultivation in less land
गेंदे की खेती से बड़ा मुनाफा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

उद्यान विभाग के सहायक संचालक जयपाल सिंह मराबी ने बताया कि सरगुजा की जलवायु फूल सहित कई प्रकार के फलों की खेती के लिए भी अनुकूल है, इसलिए यहां हम लोग, फूल और फल की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.

कम जमीन और लागत में फूल की खेती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत खेती करने से लेकर बेचने तक की योजनाओं में सहयोग की स्कीम है. जिले में करीब सवा सौ किसानों ने सौ हेक्टेयर से अधिक रकबे में इस वर्ष फूल की खेती की है. इस सीजन में जिले में ही फूल के किसानों ने करीब 600 मीट्रिक टन फूल का उत्पादन किया है. युवा बेरोजगार कम जमीन पर इन योजनाओं का लाभ लेकर बेहतर स्व रोजगार कर सकते हैं कई किसान हैं जो इसका लाभ ले रहे हैं- जयपाल सिंह मराबी, सहायक संचालक उद्यान विभाग

कब करनी चाहिए गेंदा फूल की खेती : साल में गेंदा फूल की खेती सितंबर अक्टूबर के महीने में और जनवरी से मार्च महीने के मध्य आसानी से प्रदेश के किसान कर सकते हैं. गेंदा फूल के बीज की बुवाई करने के 65 से 70 दिनों के बाद फल प्राप्त होने होने लगते हैं. पहले नर्सरी बनाकर पौधरोपण किया जाता है. गेंदे की खेती करते समय किसानों को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना होता है, कि अधिक बारिश और गर्मी के समय गेंदा फूल की खेती करते हैं. तो फूल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. अफ्रीकन गेंदा को 60 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए. फ्रेंच गेंदा को 30 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए.

आपको बता दें कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें खेती में रुचि तो है लेकिन कम जमीन होने के कारण वो खेती के मैदान में नहीं उतरते.वासुदेव राम अगरिया की मेहनत ने ऐसे लोगों के लिए खेती के नए दरवाजे खोले हैं. कम जमीन में ही अब कोई भी फूलों की खेती करके लाभ कमा सकता है.

छत्तीसगढ़ में फोल्डस्कोप से कृषि क्रांति, किसानों को खेती और पशुपालन में मिल रही मदद

गौ आधारित कृषि क्या है, इसके क्या फायदे हैं, जानिए डिटेल्स

ऑर्गेनिक दंतेवाड़ा कॉन्क्लेव का आयोजन, जैविक खेती करने वाले किसानों से कंपनियां करेंगी संवाद

सरगुजा : खेती के अलग अलग तरीकों से लोग मुनाफा कमाते हैं, लेकिन कई बार जमीन के अभाव में लोग खेती नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको खेती का एक ऐसा ही प्रकार बताने जा रहे हैं. जिसमें बेहद कम जमीन, कम लागत में आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

अंबिकापुर के युवा किसान ने कमाया मुनाफा : हम बात कर रहे हैं फूल की खेती की गेंदे की खेती से आप बेहद कम जमीन पर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बड़ी बात ये है कि सरकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजना से 40% की सब्सिडी के साथ टेक्निकल सहयोग भी दे रही है. मतलब आम के आम और गुठलियों के भी दाम वाली खेती आप कर सकते हैं. अंबिकापुर के युवा किसान वासुदेव राम अगरिया ने इस तरीके से अच्छी आमदनी की है. अब वो इसे बड़े पैमाने पर करने की तैयारी में हैं.

Flower cultivation in less land
जानिए कैसे लें खेती से लाभ ? (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
35 वर्षीय युवा किसान वासुदेव अगरिया के मुताबिक उसने 50 डिसमिल जमीन पर गेंदा की फसल लगाई थी. जिसमें अच्छा मुनाफा हुआ. नवंबर माह में ही करीब 45 हजार की आमदनी हो गई थी. 12 सौ पौधे उद्यान विभाग ने दिए थे. 6 हजार 4 सौ रुपए की सब्सिडी भी मिल गई है.
Flower cultivation in less land
किसान वासुदेव राम अगरिया ने की खेती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

फूल अभी तक खिल रहे हैंं. इस काम मे अच्छा मुनाफा हुआ है, अब आगे भी फूल की खेती बड़े पैमाने पर करेंगे. किसी की नौकरी करने की जरूरत नही है, कम जमीन पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है- वासुदेव राम अगरिया,किसान

Flower cultivation in less land
गेंदे की खेती से बड़ा मुनाफा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

उद्यान विभाग के सहायक संचालक जयपाल सिंह मराबी ने बताया कि सरगुजा की जलवायु फूल सहित कई प्रकार के फलों की खेती के लिए भी अनुकूल है, इसलिए यहां हम लोग, फूल और फल की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.

कम जमीन और लागत में फूल की खेती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत खेती करने से लेकर बेचने तक की योजनाओं में सहयोग की स्कीम है. जिले में करीब सवा सौ किसानों ने सौ हेक्टेयर से अधिक रकबे में इस वर्ष फूल की खेती की है. इस सीजन में जिले में ही फूल के किसानों ने करीब 600 मीट्रिक टन फूल का उत्पादन किया है. युवा बेरोजगार कम जमीन पर इन योजनाओं का लाभ लेकर बेहतर स्व रोजगार कर सकते हैं कई किसान हैं जो इसका लाभ ले रहे हैं- जयपाल सिंह मराबी, सहायक संचालक उद्यान विभाग

कब करनी चाहिए गेंदा फूल की खेती : साल में गेंदा फूल की खेती सितंबर अक्टूबर के महीने में और जनवरी से मार्च महीने के मध्य आसानी से प्रदेश के किसान कर सकते हैं. गेंदा फूल के बीज की बुवाई करने के 65 से 70 दिनों के बाद फल प्राप्त होने होने लगते हैं. पहले नर्सरी बनाकर पौधरोपण किया जाता है. गेंदे की खेती करते समय किसानों को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना होता है, कि अधिक बारिश और गर्मी के समय गेंदा फूल की खेती करते हैं. तो फूल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. अफ्रीकन गेंदा को 60 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए. फ्रेंच गेंदा को 30 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए.

आपको बता दें कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें खेती में रुचि तो है लेकिन कम जमीन होने के कारण वो खेती के मैदान में नहीं उतरते.वासुदेव राम अगरिया की मेहनत ने ऐसे लोगों के लिए खेती के नए दरवाजे खोले हैं. कम जमीन में ही अब कोई भी फूलों की खेती करके लाभ कमा सकता है.

छत्तीसगढ़ में फोल्डस्कोप से कृषि क्रांति, किसानों को खेती और पशुपालन में मिल रही मदद

गौ आधारित कृषि क्या है, इसके क्या फायदे हैं, जानिए डिटेल्स

ऑर्गेनिक दंतेवाड़ा कॉन्क्लेव का आयोजन, जैविक खेती करने वाले किसानों से कंपनियां करेंगी संवाद

Last Updated : 7 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.