छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, वोटर्स लिस्ट का कार्य तेज, अरुण साव ने जीत का किया दावा - VOTERS LIST FOR URBAN BODY

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है.

VOTERS LIST FOR URBAN BODY
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2024, 8:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां का दौर चल रहा है. चुनाव के मद्देनजर निर्वाचक नामावली की चेकिंग हो रही है. इसके साथ ही वोटर्स लिस्ट के प्रकाशन को लेकर भी तैयारियां हो रही है. 15 जनवरी 2025 को वोटर्स लिस्ट का प्रकाशन होगा. नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 में वोटर्स लिस्ट के संसोधन का कार्य किया जा रहा है.

निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम: नगरपालिका और पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए लोगों को मतदाता बनने का एक और मौका मिल रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम तेज कर दिया है. नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों में वोटर्स लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा.

मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी जानिए: छत्तीसगढ़ के चुनाव आयोग के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव और मतदाता सूची का पहला प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा. उसके बाद दावे, आपत्तियां को लेकर आवेदन की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. इस दिन तक वोटर्स दावा और आपत्ति जमा कर सकते हैं. 9 जनवरी 2025 तक दावा और आपत्तियों का निपटारा होगा. इसके बाद नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा. जो भी युवा 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं वह मतदाता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निर्वाचक नामावली से जुड़ी जानकारी: निर्वाचक नामावली से जुड़ी जानकारी भी जारी की गई है. इसके तहत नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली के तहत दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी रखी गई है. इसमें ड्राफ्ट क में प्राप्त आवेदन का हल निकाला जाएगा. उसके बाद 15 जनवरी 2025 को नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा.

बीजेपी ने किया जीत का दावा: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी की तरफ से जीत का दावा शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया है कि बीजेपी को नगरीय निकाय चुनाव में जनता का समर्थन मिलेगा. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं मिलेगा जनता का समर्थन, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी से जनता बहुत दूर जा चुकी है. अरुण साव ने कहा कि शहरों में अमृत मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का काम तेज गति से चलाया जा रहा है.

बीजेपी संगठन चुनाव पर बोले अरुण साव: बीजेपी संगठन चुनाव पर भी अरुण साव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्षों का चुनाव भी सर्वानुमति से होगा. बीजेपी ने इसके लिए तीन नामों का पैनल आलाकमान को भेज दिया है. इस बात की जानकारी शुक्रवार बीजेपी की बैठक के बाद बीजेपी संगठन चुनाव के प्रभारी ने दी थी.

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण से जुड़ी कार्यवाही के बारे में जानिए

बैलेट पेपर से होंगे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव, 7 जनवरी के बाद आचार संहिता

छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव, हर जिले से तीन नामों का पैनल तैयार, पंचायत से पार्लियामेंट पर मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details