रायपुर :छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट सरकार की मदद से सुविधाओं से लैस होंगे.इसके लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इन एयरपोर्ट में अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर शामिल किए गए हैं. इन पैसों की मदद से एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्यों को अपग्रेड किया जाएगा. इस बारे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्टों का उन्नयन और विकास प्रभावी तरीके से होगा. जिससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
कृषि मंत्री ने भी की सराहना : एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राशि स्वीकृत को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने भी सीएम को धन्यवाद कहा है. रामविचार नेताम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसी क्रम में, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस राशि का उपयोग एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से जुड़े कार्यों को बेहतर बनाने में किया जाएगा. इन प्रयासों से राज्य के हवाई अड्डों का आधुनिक और सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित होगा, जिससे विमानन सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी. साथ ही, यह कदम पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करेगा.