छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड, वित्त विभाग ने राशि की मंजूर, बिलासपुर में नाइट लैंडिंग होगी संभव - UPGRADING THREE AIRPORTS

छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्टों के विस्तार के लिए वित्त विभाग ने राशि स्वीकृत की है.

Work on upgrading three airports
छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 3:37 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट सरकार की मदद से सुविधाओं से लैस होंगे.इसके लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इन एयरपोर्ट में अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर शामिल किए गए हैं. इन पैसों की मदद से एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्यों को अपग्रेड किया जाएगा. इस बारे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्टों का उन्नयन और विकास प्रभावी तरीके से होगा. जिससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

कृषि मंत्री ने भी की सराहना : एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राशि स्वीकृत को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने भी सीएम को धन्यवाद कहा है. रामविचार नेताम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसी क्रम में, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस राशि का उपयोग एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से जुड़े कार्यों को बेहतर बनाने में किया जाएगा. इन प्रयासों से राज्य के हवाई अड्डों का आधुनिक और सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित होगा, जिससे विमानन सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी. साथ ही, यह कदम पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करेगा.

बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और नाइट लैंडिंग के लिए होगा काम :वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है. एप्रन विस्तार कार्य के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा. जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में मदद मिलेगी.वहीं लाइटिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा.ताकि रात के समय विमान संचालन सुरक्षित तरीके से हो.

जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए 20 करोड़ :जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए एयरस्ट्रिप सुधार के लिए 20.40 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी. आइसोलेशन वे का निर्माण विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित खड़ा रखने के लिए किया जाता है, जबकि सड़क का चौड़ीकरण यातायात में सुगमता लाएगा. वायर फेंसिंग से एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख की राशि स्वीकृत दी गई है. ये राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और संचालन क्षमता में सुधार लाने के लिए उपयोग की जाएगी.

1354 करोड़ की लागत से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशन का हो रहा डेवलपमेंट

बिलासपुर एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण का काम शुरू, एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान

रायपुर और दुर्ग बनेंगे अल्कोहल फ्री स्टेशन, रेलवे स्टाफ की रोजाना होगी चेकिंग
Last Updated : Dec 2, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details