उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में वनकर्मियों की सरकारी रायफल लूटने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी - FIROZABAD MAFIA ARRESTED

पुलिस ने एक रायफल की बरामद. घायल आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

etv bharat
फिरोजाबाद पुलिस को मिली सफलता. (etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 8:52 AM IST

फिरोजाबादः जनपद में मंगलवार को लकड़ी माफिया द्वारा वन विभाग की टीम जानलेवा हमला कर रायफल लूटी गई थी. पुलिस ने मंगलवार को रायफल लूट के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई सरकारी रायफल भी बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में गांव हरिया के जंगल में मंगलवार को वन विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी की वन माफिया अवैध रूप से लकड़ी की कटान कर रहे हैं. इस सूचना के बाद वन विभाग की दस सदस्यीय टीम जब उस कटान को रोकने मौके पर पहुंची तो वहां पर मौजूद लकड़ी माफिया और उसके गुर्गों ने टीम पर हमला कर दिया. इसमें वन दारोगा प्रताप सिंह समेत अन्य तीन वन कर्मी घायल हुए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


हमलावर वनकर्मियों की सरकारी रायफल भी लूट ले गए थे. इस मामले की रिपोर्ट थाना नसीरपुर में दर्ज कराई गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था. इसी क्रम में पुलिस रात में जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो दतावली चौराहा, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस अंडर पास के निकट एक बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली अभियुक्त के पैर में लगी.अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अभियुक्त की पहचान ध्रुव पुत्र राम खिलाड़ी निवासी गांव हरिया थाना नसीरपुर के रूप में हुई है.एएसपी देहात ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वन विभाग की टीम पर हमले का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. ध्रुव को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उससे लूटी हुई राइफल भी बरामद हुई है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details