नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. अभी आतिशी कई विभाग संभाल रही हैं.
आतिशी कालकाजी सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं. अब साफ है कि जल्द आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इस बाबत 'ETV भारत' ने दिल्ली की महिलाओं से उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया. आइए जानते हैं क्या कहती हैं दिल्ली की महिलाएं?
महिलाओं को आतिशी से बड़ी उम्मीदें:पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली सुरेंदर कौर ने बताया कि उनको बेहद खुशी है कि आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए कई अच्छे काम किया हैं. अब एक महिला को CM बनाना और भी अच्छी बात है. अब यह उम्मीद और बढ़ जाती है कि दिल्ली में महिलाओं के हित में कई अच्छे कदम होंगे.
तिलक नगर की रहने वाली पूजा ने बताया कि दिल्ली को तीसरी बार महिला मुख्यमंत्री का मिलना बेहद खुशी की बात है. लेकिन आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, इसका अनुमान बिलकुल नहीं था. जबकि, सभी को लग रहा था अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री का पद सौंपेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब साफ हो गया कि केजरीवाल को सबसे ज्यादा विश्वास आतिशी पर है.