छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान, 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि करेंगी आवंटित

womens day special: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से बातचीत की. आईए जानते उनके संघर्ष की कहानी

womens day special
छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 9:43 PM IST

छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान

रायपुर:महिला दिवस के अवसर पर हम आपको छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री से रूबरू कराने जा रहे हैं. इनके कंधे पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं की जवाबदारी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं लक्ष्मी राजवाड़े की, जो कि साय कैबिनेट में मंत्री हैं. उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान लक्ष्मी राजवाड़े ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि लाभार्थियों के खाते में आबंटित की जाएगी.

सवाल : आप इस मुकाम पर कैसे पहुंची है? किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है? परिवार की क्या भूमिका रही है?
जवाब : सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहूंगी, जो उन्होंने मुझे आज यहां तक पहुंचाया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी. सबसे पहले मैंने जनपद का चुनाव लड़ा फिर जिला पंचायत चुनाव लड़ा और सबसे ज्यादा 10 हजार वोटो से जीती. जिला पंचायत में 10000 वोट से जितना काफी मायने रखता है. इस बीच मुझे पार्टी में कई महत्वपूर्ण जवाबदारी भी दी गई, जिसे मैंने बखूबी निभाया. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैलेकिन आज मुझे यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान परिवार का रहा. जब मैं जनपद सदस्य का चुनाव लड़ी थी, उसे समय मेरा बच्चा 2 ढाई साल का था. उसको छोड़कर बाहर जाती थी. इस बीच बच्चे का भी ख्याल आता था.उस दौरान बच्चे और परिवार के साथ क्षेत्र वासियों को भी देखना पड़ता था.परिवार ने पूरा साथ दिया मैंने विधानसभा चुनाव लड़ा, इसके बाद विधायक का चुनाव लड़ा. स्टेप बाय स्टेप राजनीति में आगे बढ़ते हैं, लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि भटगांव विधानसभा चुनाव से टिकट मिलेगी, क्योंकि कई दावेदार यहां से मैदान में थे.टिकट एक को मिलनी थी. यह सोचकर मैंने सिर्फ काम किया, आगे जो होगा देखा जाएगा

सवाल : जब आपको मंत्री बनने की सूचना दी गई तो उस दौरान कैसा लगा था ?
जवाब :बहुत अच्छा अनुभव रहा है. 43 हजार वोट से मैं जीती थी.जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला. मंत्रिमंडल के गठन के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फोन आया, मुझे लगा कि आखिर मुख्यमंत्री ने मुझे क्यों फोन किया, क्योंकि हम ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, इसलिए थोड़ा सोचते हैं कि उनसे कैसे बात करें. सीएम ने कहा कि आपको शपथ ग्रहण करने आना है. उसे दौरान बहुत ज्यादा खुशी हुई, हम जैसे छोटे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होती है, बहुत अच्छा लगा मुझ पर विश्वास जाता के मंत्री पद दिया है.

सवाल: आप जनपद सदस्य रही, विधायक बनी, फिर मंत्री बन गई है, आगे क्या सीएम की कुर्सी पर भी दावेदारी है ? क्योंकि अपने मंत्री बनने का भी पहले नहीं सोचा था ?
जवाब : इतना आगे का मैंने अभी नहीं सोचा है. मंत्री बनने का भी नहीं सोचती थी लेकिन कहते हैं कि भाजपा में सभी को सम्मान मिलता है. सम्मान मुझे भी मिला है.

सवाल : परिवार को समय न देने के कारण क्या किसी तरह की कभी परेशानी हुई है. बच्चे पति, सास-ससुर सहित अन्य किसी सदस्य को लेकर ?
जवाब :यह सही बात है कि परिवार के लिए मेरे पास समय का अभाव था, लेकिन मेरी जेठानी ने हमेशा साथ दिया, कभी-कभी ऐसा होता था सुबह निकलते थे, रात को 10-11 बज जाते थे. लेकिन परिवार में कभी इन बातों को लेकर विवाद नहीं रहा.अधिकतर होता है देवरानी जेठानी और सास बहू में घर का काम नहीं करने पर थोड़ी बहुत अनबन होती है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था.उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला.उन्हीं लोगों का आज परिणाम है कि हम यहां तक पहुंचे हैं.

सवाल : महतारी वंदन योजना के तहत जो राशि मिलनी थी, वह आज नहीं मिली है, जिस कारण से महिलाएं नाराज है. विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही है ?
जवाब :आज 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि देने की बात कही गई थी, क्योंकि 8 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है लेकिन उस दिन महाशिवरात्रि का पर्व भी है. इसलिए यह कार्यक्रम एक दिन पहले किया गया था. क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना बन रही है. लेकिन यह संभावना नहीं बन पाई है . लेकिन अब फाइनल डेट निश्चित हो गई है, 10 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसा जाने वाला है.

सवाल : विपक्ष ने महतारी वंदन योजना के नाम पर प्रदेश की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. परेशान करने की बात कही है.साथ ही अब तारीख पर तारीख दी जा रही है, इसे लेकर क्या कहेंगे ?

जवाब : विपक्ष आरोप तो लगाएगी ही क्योंकि कांग्रेस का काम ही आरोप लगाना. उनको पच नहीं रहा है कि भाजपा ने जो अपने घोषणा पत्र में कहा था वह करके दिखा रही है. इसलिए उनके पास आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है, क्योंकि 5 साल हमने देख लिया है कि उन्होंने किस तरह से जनता को परेशान किया. अब भाजपा सरकार है और उसमें अब सब संभव होता नजर आ रहा है.

सवाल: प्रदेश में 50% ज्यादा महिला वोटर है, महिलाओं की जवाबदारी आपको दी गई है. ऐसे में महिलाओं के लिए आने वाले समय में सरकार क्या सौगात दे सकती है?

जवाब :महिलाओं के लिए केंद्र ओर राज्य सरकार की ऐसी कोई योजना है जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है.निश्चित तौर पर हम और आगे महिलाओं के लिए क्या करे, इस पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे की और अच्छा क्या किया जा सकता है.

सवाल : विपक्ष महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार को घेरती रही है ?

जवाब : विपक्ष के पास आरोप के अलावा कुछ नहीं बचा है.सब कुछ संभव हो रहा है. भाजपा सरकार में सभी सपने साकार होते नजर आ रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा की बात है, तो उसके लिए भी हम गृहमंत्री से बात करके उनकी सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हैं उस पर भी चर्चा करेंगे.

सवाल : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खासकर बस्तर की महिला एनीमिया कुपोषण सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित हो रही है, उन्हें राहत पहुंचाने क्या कदम उठाए जाएगा ?

जवाब : बस्तर और सरगुजा संभाग क्षेत्र की बात की जाए तो इन दो क्षेत्र में सबसे ज्यादा इस बार कुपोषण पर फोकस रहेगा. यहां आज भी यह समस्या है. एनीमिया, कुपोषण की बात की जाए, तो इस बार विभाग के माध्यम से हम वहां पर कैंप लगाकर और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सुविधाएं दी जानी चाहिए, वह मुहैया कराएंगे. इसका लाभ देने की कोशिश की जाएगी.

सवाल : आने वाले समय में आपकी ओर से प्रदेश की महिलाओं को और क्या स्वागत दी जा सकती है?

जवाब :हमने जो घोषणा की थी वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है, और कुछ हो भी गए हैं.महतारी वंदन योजना खाते में ₹1000 हम देने जा रहे हैं ,आगे भी हम योजना बनाकर महिलाओं को कैसे सशक्त और मजबूत करें इसके लिए चिंता किया जाएगा.

CM Bhupesh Baghel On CG Elections: छत्तीसगढ़ के चुनाव में किसान मेन फैक्टर, कांग्रेस जीतेगी 75 प्लस सीटें, चुनाव में बीजेपी कुछ भी नहीं, रमन सिंह सबकुछ: सीएम भूपेश बघेल
महिला दिवस 2024: कैंसर से जंग लड़ रही पावर लिफ्टर हशमीत कौर की कहानी, जीवन में संघर्षों का पहाड़, लेकिन नहीं टूटा हौंसला
रायपुर का हटकेश्वरनाथ धाम, राजा ब्रह्मदेव ने पुत्र प्राप्ति के बाद कराया था मंदिर का निर्माण
Last Updated : Mar 7, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details