रायपुर:महिला दिवस के अवसर पर हम आपको छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री से रूबरू कराने जा रहे हैं. इनके कंधे पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं की जवाबदारी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं लक्ष्मी राजवाड़े की, जो कि साय कैबिनेट में मंत्री हैं. उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान लक्ष्मी राजवाड़े ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि लाभार्थियों के खाते में आबंटित की जाएगी.
सवाल : आप इस मुकाम पर कैसे पहुंची है? किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है? परिवार की क्या भूमिका रही है?
जवाब : सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहूंगी, जो उन्होंने मुझे आज यहां तक पहुंचाया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी. सबसे पहले मैंने जनपद का चुनाव लड़ा फिर जिला पंचायत चुनाव लड़ा और सबसे ज्यादा 10 हजार वोटो से जीती. जिला पंचायत में 10000 वोट से जितना काफी मायने रखता है. इस बीच मुझे पार्टी में कई महत्वपूर्ण जवाबदारी भी दी गई, जिसे मैंने बखूबी निभाया. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैलेकिन आज मुझे यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान परिवार का रहा. जब मैं जनपद सदस्य का चुनाव लड़ी थी, उसे समय मेरा बच्चा 2 ढाई साल का था. उसको छोड़कर बाहर जाती थी. इस बीच बच्चे का भी ख्याल आता था.उस दौरान बच्चे और परिवार के साथ क्षेत्र वासियों को भी देखना पड़ता था.परिवार ने पूरा साथ दिया मैंने विधानसभा चुनाव लड़ा, इसके बाद विधायक का चुनाव लड़ा. स्टेप बाय स्टेप राजनीति में आगे बढ़ते हैं, लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि भटगांव विधानसभा चुनाव से टिकट मिलेगी, क्योंकि कई दावेदार यहां से मैदान में थे.टिकट एक को मिलनी थी. यह सोचकर मैंने सिर्फ काम किया, आगे जो होगा देखा जाएगा
सवाल : जब आपको मंत्री बनने की सूचना दी गई तो उस दौरान कैसा लगा था ?
जवाब :बहुत अच्छा अनुभव रहा है. 43 हजार वोट से मैं जीती थी.जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला. मंत्रिमंडल के गठन के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फोन आया, मुझे लगा कि आखिर मुख्यमंत्री ने मुझे क्यों फोन किया, क्योंकि हम ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, इसलिए थोड़ा सोचते हैं कि उनसे कैसे बात करें. सीएम ने कहा कि आपको शपथ ग्रहण करने आना है. उसे दौरान बहुत ज्यादा खुशी हुई, हम जैसे छोटे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होती है, बहुत अच्छा लगा मुझ पर विश्वास जाता के मंत्री पद दिया है.
सवाल: आप जनपद सदस्य रही, विधायक बनी, फिर मंत्री बन गई है, आगे क्या सीएम की कुर्सी पर भी दावेदारी है ? क्योंकि अपने मंत्री बनने का भी पहले नहीं सोचा था ?
जवाब : इतना आगे का मैंने अभी नहीं सोचा है. मंत्री बनने का भी नहीं सोचती थी लेकिन कहते हैं कि भाजपा में सभी को सम्मान मिलता है. सम्मान मुझे भी मिला है.
सवाल : परिवार को समय न देने के कारण क्या किसी तरह की कभी परेशानी हुई है. बच्चे पति, सास-ससुर सहित अन्य किसी सदस्य को लेकर ?
जवाब :यह सही बात है कि परिवार के लिए मेरे पास समय का अभाव था, लेकिन मेरी जेठानी ने हमेशा साथ दिया, कभी-कभी ऐसा होता था सुबह निकलते थे, रात को 10-11 बज जाते थे. लेकिन परिवार में कभी इन बातों को लेकर विवाद नहीं रहा.अधिकतर होता है देवरानी जेठानी और सास बहू में घर का काम नहीं करने पर थोड़ी बहुत अनबन होती है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था.उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला.उन्हीं लोगों का आज परिणाम है कि हम यहां तक पहुंचे हैं.
सवाल : महतारी वंदन योजना के तहत जो राशि मिलनी थी, वह आज नहीं मिली है, जिस कारण से महिलाएं नाराज है. विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही है ?
जवाब :आज 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि देने की बात कही गई थी, क्योंकि 8 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है लेकिन उस दिन महाशिवरात्रि का पर्व भी है. इसलिए यह कार्यक्रम एक दिन पहले किया गया था. क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना बन रही है. लेकिन यह संभावना नहीं बन पाई है . लेकिन अब फाइनल डेट निश्चित हो गई है, 10 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसा जाने वाला है.
सवाल : विपक्ष ने महतारी वंदन योजना के नाम पर प्रदेश की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. परेशान करने की बात कही है.साथ ही अब तारीख पर तारीख दी जा रही है, इसे लेकर क्या कहेंगे ?
जवाब : विपक्ष आरोप तो लगाएगी ही क्योंकि कांग्रेस का काम ही आरोप लगाना. उनको पच नहीं रहा है कि भाजपा ने जो अपने घोषणा पत्र में कहा था वह करके दिखा रही है. इसलिए उनके पास आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है, क्योंकि 5 साल हमने देख लिया है कि उन्होंने किस तरह से जनता को परेशान किया. अब भाजपा सरकार है और उसमें अब सब संभव होता नजर आ रहा है.