अलवर.शहर में बढ़ते पेयजल संकट से निबटने के लिए अधिकारियों की ओर से पिछले दिनों मिला आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो वार्ड 65 की महिलाएं शुक्रवार को फिर सड़क पर आ जमीं. वार्ड की शिव कॉलोनी, गणपति विहार में महिलाओं प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फ़ूटा. महिलाओं ने बीच सड़क पर पत्थर, बल्ली व मानव श्रृंखला बनाकर शहर के तिजारा पुलिया के दोनों तरफ जाम लगा दिया. इससे आने-जाने वाले राहगीरों को तकलीफ हुई. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की व जाम खोलने से इंकार कर दिया.
वार्ड नंबर 65 की महिला अनीता यादव ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से आश्वासन मिला, लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हुआ. जिसके चलते महिलाओं ने सड़क जाम कर दी. अभी तक टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. अब टैंकर वाले भी मनमर्जी करते है. जलदाय विभाग के अधिकारियों को परेशानी से अवगत कराए 1 महीने से अधिक का समय हो गया, लेकिन क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर नहीं हुई.