हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के बैंक में 26 सेकेंड में हो गई लाखों की चोरी, पलक झपकते पैसे लेकर महिलाएं रफूचक्कर, हैरान कर देगा वीडियो - PANIPAT BANK THEFT

हरियाणा के पानीपत के बैंक में 26 सेकेंड में लाखों रुपए की चोरी हो गई. महिलाओं की चोरी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

Two women robbed retired Navy officer
पानीपत में चोरी सीसीटीवी में कैद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 9:22 AM IST

पानीपत: पानीपत में रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को दो महिलाओं ने अपना शिकार बनाया. इन महिलाओं ने बैंक में फॉर्म भरने के दौरान ऑफिसर के बैग से 500-500 के नोटों के दो पैकेट चोरी कर लिए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है. वहीं, नेवी ऑफिसर को शक है कि महिलाओं के साथ एक लड़का भी वारदात में शामिल है.

दो महिलाएं चोरी करते सीसीटीवी में कैद:दरअसल, ये पूरी घटना थाना समालखा क्षेत्र की है. समालखा कस्बे के गांव महावटी में नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर को महिला चोरों ने निशाना बनाया. रिटायर्ड ऑफिसर अजीत ने गांव महावटी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे निकाले थे. अजीत ने बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर बैग में रखे थे.वो खाता चालू करवाने के लिए आवेदन लिखा ही रहे थे. तभी इस दौरान पास में खड़ी महिलाओं ने उसके बैग से पैसे चुरा लिए. दोनों महिलाओं ने 50-50 हजार रुपए के दो पैकेट चुराए. चोरी करते वक्त दोनों महिलाएं बैंक में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गईं. दोनों महिलाओं ने 26 सेकेंड में पूरी वारदात को अंजाम दिया.

बैंक में भीड़ के बीच चुरा लिए 1 लाख रुपए (ETV Bharat)

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: घटना की जानकारी के बाद पीड़ित अजीत ने थाना समालखा में शिकायत दर्ज कराई. अजीत सिंह ने बताया कि वो पानीपत के गांव महावटी का रहने वाले है. वो नेवी से रिटायर्ड अधिकारी है. वे समालखा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसे निकालने गए थे, जहां से उन्होंने 3 लाख रुपए निकाले. उन्हें 500-500 रुपए के 6 पैकेट मिले, जिन्हें उन्होंने अपने पिट्ठू बैग में रख लिया. इसके बाद वो अपना अकाउंट एक्टिवेट करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने लगे. जब वे बैंक का काम करके वहां से जाने लगे तो उन्होंने देखा कि उनके बैग की चेन खुली हुई थी. जब उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें से 500-500 रुपए के दो पैकेट यानी 1 लाख रुपए गायब थे.

नहीं हो पाई महिलाओं की पहचान:इसके बाद अजीत ने बैंक अधिकारियों को शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें उन्होंने देखा कि दो महिलाएं बैंक में आई है. वे उनके पीछे खड़ी हो गईं और चंद सेकेंड में चेन खोलकर दो पैकेट चुराकर वापस चली गई. अजीत को शक है कि महिलाओं के साथ कोई लड़का भी शामिल है. पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोरी करने वाली दोनों महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है. उनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में 5 ट्रालों की बैटरी ले भागे चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

Last Updated : Dec 12, 2024, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details