ETV Bharat / state

भिवानी में डिप्टी स्पीकर मिड्ढा बोले- पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं केजरीवाल, दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी में आ सकते हैं - KRISHNA MIDHA ON NIKAY CHUNAV

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने दावा किया है कि दिल्ली चुनाव की तरह हरियाणा निकाय में भी भाजपा की जीत होगी.

DEPUTY SPEAKER KRISHNA LAL MIDHA
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2025, 7:57 PM IST

भिवानीः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की नीतियों के कारण जीत हासिल हुई है. अब निकाय चुनाव में भी भाजपा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा, फिर महाराष्ट्र इसके बाद दिल्ली में भाजपा की नीतियों पर जनता ने भरोसा किया है, उसी प्रकार से हरियाणा के निकाय चुनाव में भी पार्टी को सफलता मिलेगी. चाहे वह मेयर का पद हो या चेयरमैन का पद हो, हर जगह पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे. डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने ये बातें भिवानी में रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

पीएम के कारण डंकी रूट से गये लोग सुरक्षित वापस आ रहे हैं : डंकी रूट से देश से बाहर जाने वालों के मामलों में कानून के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि इस मामले में कानून तो बनना ही चाहिए. हमारी सरकार कानून लाएगी. जो हमारे भाई कहते हैं कि गलत प्रक्रिया से लोग विदेश में जाते हैं. चलिए मैं ये कहूंगा कि आज उन्हें अमेरिका से यहां भेजा जा रहा है. यह भी बड़ी बात है. यह हमारे देश और प्रधानमंत्री की नीतियां का नतीजा है. कम से कम उन्हें सुरक्षित और सलामती के साथ लाया जा रहा है. दूसरी ओर कहा कि जो हमारे भाई आज विदेश में हैं, उन्हें सम्मान के नजर से देखा जाता है. इसका कारण हमारे प्रधानमंत्री और उनकी नीतियां है.

भिवानी में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा (Etv Bharat)

पंजाब के सीएम बनेंगे केजरीवालः मिड्ढा ने कहा कि केजरीवाल बिना सत्ता के नहीं रह सकते हैं. इसलिए उन्होंने पंजाब के विधायकों की बैठक ली है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भगवंत मान की जगह अब पंजाब में केजरीवाल सीएम बनेंगे. मान साहब को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा में स्वागत हैः डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज कांग्रेस बौखला चुकी है और बार-बार बैलेट पेपर से चुनाव करने की बात बोल रही है, जिसे आज चुनाव आयोग के ठुकरा दिया है. कांग्रेस जब कहीं भी जीत हासिल करती है. वह ऐसा नहीं बोलती, लेकिन जब हार जाती है तब उन्हें बैलेट पेपर याद आता है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र हुड्डा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर भी डिप्टी स्पीकर ने कहा की बेशक हुड्डा दूसरी पार्टी से संबंध रखते है, लेकिन वे राजनेता है और आपस में किसी का हालचाल जानना अच्छी बात है. अगर हुड्डा बीजेपी में आना चाहें तो उनका स्वागत है.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, एक्ट ला रही सरकार - HARYANA CM DIRECT WARNING TO AGENTS

भिवानीः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की नीतियों के कारण जीत हासिल हुई है. अब निकाय चुनाव में भी भाजपा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा, फिर महाराष्ट्र इसके बाद दिल्ली में भाजपा की नीतियों पर जनता ने भरोसा किया है, उसी प्रकार से हरियाणा के निकाय चुनाव में भी पार्टी को सफलता मिलेगी. चाहे वह मेयर का पद हो या चेयरमैन का पद हो, हर जगह पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे. डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने ये बातें भिवानी में रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

पीएम के कारण डंकी रूट से गये लोग सुरक्षित वापस आ रहे हैं : डंकी रूट से देश से बाहर जाने वालों के मामलों में कानून के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि इस मामले में कानून तो बनना ही चाहिए. हमारी सरकार कानून लाएगी. जो हमारे भाई कहते हैं कि गलत प्रक्रिया से लोग विदेश में जाते हैं. चलिए मैं ये कहूंगा कि आज उन्हें अमेरिका से यहां भेजा जा रहा है. यह भी बड़ी बात है. यह हमारे देश और प्रधानमंत्री की नीतियां का नतीजा है. कम से कम उन्हें सुरक्षित और सलामती के साथ लाया जा रहा है. दूसरी ओर कहा कि जो हमारे भाई आज विदेश में हैं, उन्हें सम्मान के नजर से देखा जाता है. इसका कारण हमारे प्रधानमंत्री और उनकी नीतियां है.

भिवानी में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा (Etv Bharat)

पंजाब के सीएम बनेंगे केजरीवालः मिड्ढा ने कहा कि केजरीवाल बिना सत्ता के नहीं रह सकते हैं. इसलिए उन्होंने पंजाब के विधायकों की बैठक ली है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भगवंत मान की जगह अब पंजाब में केजरीवाल सीएम बनेंगे. मान साहब को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा में स्वागत हैः डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज कांग्रेस बौखला चुकी है और बार-बार बैलेट पेपर से चुनाव करने की बात बोल रही है, जिसे आज चुनाव आयोग के ठुकरा दिया है. कांग्रेस जब कहीं भी जीत हासिल करती है. वह ऐसा नहीं बोलती, लेकिन जब हार जाती है तब उन्हें बैलेट पेपर याद आता है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र हुड्डा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर भी डिप्टी स्पीकर ने कहा की बेशक हुड्डा दूसरी पार्टी से संबंध रखते है, लेकिन वे राजनेता है और आपस में किसी का हालचाल जानना अच्छी बात है. अगर हुड्डा बीजेपी में आना चाहें तो उनका स्वागत है.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, एक्ट ला रही सरकार - HARYANA CM DIRECT WARNING TO AGENTS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.