छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिये महिलाओं ने गाया सरगुजिहा सुंदरकांड - सरगुजिहा सुंदर कांड

Surgujiha Sundar Kand राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने अंबिकापुर की महिलाएं सरगुजिहा रामायण की प्रस्तुति देने वाली है. 22 जनवरी को रामायण मंडली शहर के राम मंदिर में सुंदरकांड गाकर पूरे माहौल को राममय बनाने की तैयारी कर रही है.

Surgujiha Sundar Kand
सुंदर कांड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 9:33 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सरगुजिहा सुंदरकांड

सरगुजा:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा को एक उत्सव के रूप में मनाने भक्त तैयारियों में जुटे हुए है. और हर कोई अपनी श्रद्धा के अनुरूप इस पल को यादगार बनाने की कोशिश कर रहा है. अंबिकापुर की भी दो महिलाओं ने भी सरगुजिहा सुंदरकांड तैयार किया है. महिलाएं 22 जनवरी को राम मंदिर में सरगुजिहा में सुंदरकांड गाने की तैयारी कर रही है. सरगुजिहा सुंदरकांड के लिए इन महिलाओं ने सरगुजा के साहित्यकारों की रचनाओं को सुंदर तरीके से सजाया है.

सरगुजा से प्रभु राम का गहरा नाता: मान्यता है कि भगवान श्री राम ने माता सीता व भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों के वनवास काल के दौरान बड़ा समय सरगुजा में बिताया था. सरगुजा में भगवान राम के आगमन व विश्राम करने कई साक्ष्य मिलते हैं. यही वजह है कि भगवान राम का सरगुजा से गहरा नाता रहा है. भगवान राम के वनवास काल में बिताए गए दिनों को सरगुजा के साहित्यकार राम प्यारे रसिक, अनिरुद्ध नीरव व रंजीत सारथी ने अपनी रचनाओं में प्रस्तुत किया है. अब इन रचनाओं को ही सरगुजा की दो महिलाओं ने सरगुजिहा सुंदरकांड का रूप दिया है.

सरगुजिहा सुंदरकांड को गाने वाली माधुरी जायसवाल ने बताया "राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. हम लोग सरगुजिहा रामायण की तैयारी में लगी हुई है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी मिलजुलकर जोर शोर से तैयारी में लगे हुए है. सरगुजा के कलाकारों द्वारा इसकी प्रस्तुति राम मंदिर में दी जाएगी."

अर्चना पाठक ने बताया कि सरगुजिहा सुंदरकांड की तैयारी हम कर रहे है. हमने सभी वरिष्ठ साहित्यकारों की रचनाओं को थोड़ा थोड़ा शामिल कर सुन्दर तरीके से सुंदरकांड गाया है. इसमें अनिरुद्ध नीरव,राम प्यारे रसिक की रचनाओं को वरिष्ठ साहित्यकार रंजीत सारथी के मार्गदर्शन में तैयार किया है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इस दिन अंबिकापुर के राम मंदिर में रामायण मंडली सरगुजिहा रामायण पेश करेगी.

Putrada Ekadashi 2024: पौष पुत्रदा एकादशी किस दिन मनाई जाएगी, जानिए कब है शुभ मुहूर्त
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : पहली बार सामने आई रामलला की मूर्ति की संपूर्ण तस्वीर, चौथे दिन का अनुष्ठान संपन्न
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्या होगा ज्योतिषीय असर, पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details