भिलाई में सड़क के लिए महिलाएं क्यों मांग रही भीख ? - road construction demand in Bhilai
road construction demand in Bhilai: भिलाई में सड़क बनाने की मांग को लेकर चोथे दिन भी प्रदर्शन जारी है. रविवार को महिलाओं ने भीख मांग कर विरोध जताया है.
भिलाई:सुंदर विहार कॉलोनी में चौथे दिन भी स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को भी महिलाओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन दिखा. महिलाओं ने राहगीरों से भीख मांगकर विरोध जताया. महिलाओं का कहना है कि, "निगम के पास पैसे की कमी है. यही कारण है कि हम निगम को भीख मांग कर पैसा दे रहे हैं."
आंदोलन की राह पर चल पड़े लोग:दरअसल, भिलाई सुपेला मुख्य मार्ग बनाने की मांग स्थानीय लोग पिछले 22 सालों से कर रहे हैं. मांग पूरी न होने से नाराज स्थानीय हर दिन अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कॉलोनी की महिलाएं कटोरा लेकर सड़क पर उतरीं और रहागीरों से भीख मांगा. महिलाओं का कहना है कि, "निगम के पास फंड नहीं है, इसलिए वो लोग भीख मांगकर निगम को देंगी." कुरुद से लगे क्षेत्र सुंदर विहार कॉलोनी के लोग लंबे समय से सड़क, नाली और पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं. यहां के लोगों ने कुछ महीने पहले सड़क को लेकर आंदोलन किया था. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन फिर भी सड़क नहीं बनी. इसे लेकर एक बार फिर से कॉलोनी के लोग आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं.
सुंदर विहार कॉलोनी में रहते हुए 22 साल से अधिक समय बीत गया है. हम हर साल निगम को कई करोड़ रुपए का टैक्स तो देते हैं लेकिन अब तक उन्हें रोड, नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई हैं. इसलिए हम इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सड़क का भूमिपूजन हो गया, टेंडर हो गया लेकिन सड़क नहीं बन रही है. शासन प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने वाला नहीं है. हर पिछले 4 दिनों से विरोध कर रहे हैं. अगर महिलाओं को कुछ भी होता है तो इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा. -रुक्मणी वर्मा, स्थानीय
पिछले साल धान रोपकर किया था विरोध: इस दौरान कुरुद निर्दलीय पार्षद सुनीता अजय साहू ने बताया कि पिछले साल सड़क पर धान रोपकर उन्होंने प्रदर्शन किया था. कॉलोनी के लोग लगातार सड़क की मांग को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. हालांकि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. प्रशासन इस ओर ध्यान भी नहीं दे रही है.
बता दें कि कॉलोनी की महिलाएं पिछले 4 दिनों से अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रही हैं. ये महिलाएं भिलाई निगम के महापौर, निगम के आयुक्त, दुर्ग कलेक्टर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और मुख्यमंत्री की तस्वीर लेकर भीख मांगने सड़क पर उतर गईं है. ये महिलाएं मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रही हैं.