रायपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद: सीएम साय ने लिखा "सुशासन के प्रणेता, ओजस्वी वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं. राजनीति में शुचिता के नए आयाम स्थापित करने वाले अटल जी के विचार और कार्य हम सभी को राष्ट्र के नवनिर्माण और समाज कल्याण हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे."
सुशासन के प्रणेता, ओजस्वी वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 25, 2024
राजनीति में शुचिता के नए आयाम स्थापित करने वाले अटल जी के विचार और कार्य हम सभी को राष्ट्र के नवनिर्माण और समाज… pic.twitter.com/kG36mnHORX
छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी: सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक्स पर लिखा-" सुशासन के पथ प्रदर्शक, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी दूरदृष्टि और कुशल नेतृत्व से भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. छत्तीसगढ़ के निर्माता और विकास के मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल को समूचा प्रदेश सम्मानपूर्वक स्मरण करता है. उनकी प्रेरणा से आज छत्तीसगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन.उनके जीवन मूल्य और आदर्श हमें समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे."
सुशासन के पथ प्रदर्शक, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी दूरदृष्टि और कुशल नेतृत्व से भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 25, 2024
छत्तीसगढ़ के निर्माता और विकास के मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल जी को समूचा प्रदेश सम्मानपूर्वक स्मरण करता है। उनकी प्रेरणा से आज… pic.twitter.com/96I25B4mKf
सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम: सुशासन दिवस पर राजधानी रायपुर और जशपुर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हो रहे हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद सीएम 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे.
दोपहर 12 बजे सीएम रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से जशपुर जिले के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1.25 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली पहुंचेंगे. वहां अटल चौक के पास मंडी मैदान में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे. सीएम दोपहर 2.45 बजे सराईटोली से हेलीकॉप्टर से कुनकुरी के सलियाटोली पहुंचेंगे. वहां स्टेडियम में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे. वहां साय विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे. शाम 4.05 बजे सलियाटोली से सीएम साय अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम वहीं करेंगे.