नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि वो हर महीने 1,000 रुपये दिल्ली की माताओं और बहनों को देंगे. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है.
बीजेपी की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन (ेेSOURCE: ETV BHARAT) दिल्ली बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा के नेतृत्व में आज महिलाओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने 1000 रुपये प्रति महीने दिए जाने की मांग की है.
हरकिशन पब्लिक स्कूल के बाहर दिल्ली की अलग-अलग जगह से पहुंची महिलाओं ने कहा कि सरकार ने हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया है लेकिन वो राशि अभी तक नहीं मिली.
हाथों में पोस्टर बैनर तख्तियां लेकर पहुंची महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और महिलाएं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के घर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रदर्शन से पहले महिलाएं एकजुट हुईं और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार हर बार बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती ना तो दिल्ली में पीने का साफ पानी आ रहा है ना ही बिजली मुफ्त मिल रही है. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि हम दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देंगे लेकिन अब अरविंद केजरीवाल अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से आज हम लोग यहां पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
दिल्ली में कब मिलेंगी महिलाओं को 1000 रुपये?
दिल्ली सरकार के दावे के मुताबिक चुनाव आचार संहिता हटने के बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाना था, लेकिन अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और देश को नई सरकार भी मिल गई है ऐसे में दिल्ली की अधिकतर महिलाओं का ये सवाल है कि ये पैसे कब तक हमारे खातों में पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक इस साल ये योजना सितंबर-अक्टूबर तक धरातल पर नजर आ सकती है. लेकिन अभी दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह के लिए इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली को बारिश का इंतजार, पारा पहुंचा 44 के पार; Heat Wave से अभी राहत नहीं, जानिए- मौसम का हफ्ते भर का अपडेट
ये भी पढे़ं-दिल्ली के अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में ACB ने पूरी की पहले चरण की जांच, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन