दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं के बाद अब पानी की समस्या पर राजकुमार आनंद के घर का घेराव, महिलाओं ने सुनाई अपनी समस्या - Women Protest on Water problem - WOMEN PROTEST ON WATER PROBLEM

पूर्व मंत्री विधायक राज कुमार आनंद के घर के बाहर AAP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने बताया कि वह अपनी पानी के समस्या को लेकर आई है. हमने राज कुमार को वोट दिया तो अपनी समस्या को लेकर कहां जाए.

्

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 5:25 PM IST

पानी समस्या को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के पटेल नगर सेविधायक और सरकार में मंत्री रह चुके राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद आप कार्यकर्ताओं का गुस्सा तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने राजकुमार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि चुनाव के वक्त ऐसे अचानक साथ छोड़ देना, धोखा है. उसके कुछ देर बाद अचानक कुछ महिलाओं ने भी अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि हम किसी के तरफ से नहीं आए हैं, हम तो सिर्फ अपने पानी की समस्या को लेकर आए हैं. हम तो राजकुमार को वोट दिए तो अपनी समस्या को लेकर कहां जाए. बलजीत नगर से आई एक महिला ने बताया कि वह विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंची है. उन्होंने बताया कि उनके इलाके में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, पानी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है, जो वादे किए उसे पूरा नहीं किया जा रहा है. चार-चार घंटे हमें सड़क पर पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है. पानी खरीदकर पीना पड़ता है. पानी की वजह से कई बार हमें चोट भी लगी है. सर्दियों में पानी आ जाता है, लेकिन गर्मियों के समय पानी की काफी दिक्कत होती है. इसलिए हम विधायक से अपने समस्या का जवाब मांगने आए हैं.

ये भी पढ़ें:राजकुमार आनंद के निवास पर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- राजकुमार ने धोखा दिया

एक अन्य महिला ने बताया कि हम तो अपनी अपनी की मांग को लेकर आए हैं लेकिन हमें कहा गया कि यहां पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसलिए हम इस प्रदर्शन में शामिल हो गए. वहीं, एक अन्य वृद्धि महिला ने बताया कि हमारे इलाके में पानी नहीं आता है. हमें लोगों ने बताया कि आज आप कार्यकर्ता विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें नहीं पता क्यों प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन हम तो अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें नहीं पता विधायक ने क्यों इस्तीफा दिया, क्यों मंत्री पद छोड़ा लेकिन हमारी दिक्कत पानी की समस्या है हम अपने पानी की समस्या के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने पद से दिया इस्तीफा, AAP पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details