नई दिल्ली:पानी की परेशानी को लेकर दक्षिण दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद रामवीर सिंब बिधूड़ी ने मंगलवार को छतरपुर विधानसभा के 100 फुटा रोड से भाजपा नेताओं के साथ पदयात्रा निकाला. इस दौरान भारी संख्या में छतरपुर विधानसभा की महिलाएं भी शामिल हुई. महिलाओं ने सर पर मटका रखकर दिल्ली जलबोर्ड और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के वाटर फिलिंग प्वाइंट पर पहुंचकर महिलाओं ने मटका फोड़ कर अपना रोष जाहिर किया. इस दौरान सांसद रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि पूरी दिल्ली में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की. दिल्ली सरकार ने जल संरक्षण के लिए कोई कार्य नहीं किया. जिसके चलते आज दिल्ली में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों में पानी के उत्पादन के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें-'दिल्ली में पानी की किल्लत AAP द्वारा मैन्युफैक्चर...' भाजपा का दिल्ली सरकार पर तंज