रांची:राजधानी में किशोरगंज स्थित काली पूजा समिति ने अपने अनोखे पहल से सबका दिल जीत लिया. गेरुआ वस्त्र पहनकर 1100 महिलाओं ने मां काली की आरती की और समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान किया. यह नजारा देखते ही बन रहा था. एक स्वर में 1100 महिलाओं ने नशा मुक्ति के खिलाफ मां काली के सामने आराधना की. सभी ने अपनी-अपनी थालियों में दीये जला रखे थे. कुछ वक्त के लिए किशोरगंज के आसपास का पूरा इलाका थम गया. बड़ी संख्या में लोग इस अद्भुत दृश्य का गवाह बने.
आरती के दीप से आसपास का इलाका जगमग हो उठा. महिलाओं ने मां काली से विनती की कि जो लोग नशे के आदी हो गए हैं, उन्हें सद्बुद्धि देकर एक अच्छे नागरिक की तरह जीने की राह दिखाएं. इसके बाद महिलाओं ने मां काली की आरती उतारी और उनसे अपने-अपने परिवार और समाज के लिए मंगल कामना की.