झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां काली से नशा मुक्त समाज की कामना, 1100 महिलाओं ने की आरती

रांची में 1100 महिलाओं ने मां काली की आरती की. इस दौरान महिलाओं ने नशा मुक्ति समाज के लिए मां काली से प्रार्थना भी की.

women-prayed-to-goddess-for-drug-free-society-on-kali-puja-in-ranchi
काली पूजा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

रांची:राजधानी में किशोरगंज स्थित काली पूजा समिति ने अपने अनोखे पहल से सबका दिल जीत लिया. गेरुआ वस्त्र पहनकर 1100 महिलाओं ने मां काली की आरती की और समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान किया. यह नजारा देखते ही बन रहा था. एक स्वर में 1100 महिलाओं ने नशा मुक्ति के खिलाफ मां काली के सामने आराधना की. सभी ने अपनी-अपनी थालियों में दीये जला रखे थे. कुछ वक्त के लिए किशोरगंज के आसपास का पूरा इलाका थम गया. बड़ी संख्या में लोग इस अद्भुत दृश्य का गवाह बने.

आरती के दीप से आसपास का इलाका जगमग हो उठा. महिलाओं ने मां काली से विनती की कि जो लोग नशे के आदी हो गए हैं, उन्हें सद्बुद्धि देकर एक अच्छे नागरिक की तरह जीने की राह दिखाएं. इसके बाद महिलाओं ने मां काली की आरती उतारी और उनसे अपने-अपने परिवार और समाज के लिए मंगल कामना की.

काली पूजा (ETV BHARAT)

दरअसल, रांची के किशोरगंज स्थित काली पूजा समिति वर्षों से दीवाली के मौके पर धूमधाम से मां काली की पूजा करती आ रही है. काली पूजा के मौके पर यहां एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. हर साल आरती के दौरान यह समिति समाज को एक संदेश देती है. यहां की काली पूजा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें:अर्जुन मुंडा ने काली पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, बोले- दीवाली पर झारखंड के भविष्य को अंधेरे में धकेलने वालों को करना है दूर

ये भी पढ़ें:कार्तिक अमावस्या की काली रात में श्मशान में होती है साधना, अघोरी काली पूजा कर पाते हैं तंत्र शक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details