उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं की बैठकी होली ने मचाया धमाल, महिला होलियारों ने जमाई महफिल - kumaon historical holi

हल्द्वानी में इन दिनों जगह-जगह होली महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं ने बैठकी होली के कार्यक्रम में स्वांग गीत और नृत्यों का प्रस्तुति दी. इस दौरान महिलाओं ने होली के गीतों पर रंग जमाया. साथ ही महिलाओं को होली गायन में जागरूकता अभियान भी चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 1:11 PM IST

महिलाओं की बैठकी होली ने मचाया धमाल

हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की जाती है. होली में अभी एक महीने का समय है, लेकिन कुमाऊं में होली का आयोजन शुरू हो गया है.महिलाओं और पुरुषों की जगह-जगह बैठकी होली शुरू हो गई है. शिखर सांस्कृतिक विकास समिति अल्मोड़ा की ओर से हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में महिला होली महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभा किया और होली गायन किया. वहीं लोगों ने भी होली गायन का जमकर लुत्फ उठाया.

होली गायन में स्वांग से दिया जागरूकता का संदेश:तुम सिद्धि करो महाराज होलिन के दिन में, तुम विघ्न हरो महाराज होलिन के दिन में से महोत्सव की शुरुआत हुई. इसके बाद महिला दलों ने आयो नवल बसंत सखी ऋतुराज कहाए आदि होली गीतों का गायन किया. इस दौरान महिलाओं ने होली गीत के माध्यम से जन जागरूकता अभियान भी चलाया जहां पानी की बचत, स्वच्छता, युवाओं में फैल रही नशाखोरी, शराब कुरीतियों और कई सामाजिक संदेशों का स्वांग के माध्यम से संदेश दिया.
पढ़ें-मखमली बुग्यालों के बीच दूध-मक्खन से खेली गई होली, धूमधाम से मनाया गया बटर फेस्टिवल

जगह-जगह जम रही महिला होलियारों की महफिलें:कुमाऊं में होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है.यहां पर घर-घर में महिलाएं बैठकी होली, खड़ी होली, संगीत होली मनाती हैं. महिलाएं तरह-तरह के स्वांग रचकर हंसी ठिठोली करती हैं. होली के त्योहार को होली के शुरू होने से एक महीने पहले से मनाया जाता है. महिलाएं भी घर-घर जाकर होली की महफिलें सजाने लगी हैं. राग और फाग के साथ होली में स्वांग रचाए जा रहे हैं.महफिलें अब होली के दिन तक जमकर चलेंगी.

Last Updated : Feb 25, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details