नैनीतालःउत्तराखंड में महिलाएं स्वरोजगार अपनाने की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं. नैनीताल में महिलाएं उत्तराखंड के राज्य पुष्प बुरांस से नमक बना रही हैं, जिसका स्वाद का जादू नैनीताल से निकल कर देश के कई शहरों और विदेशों तक पहुंच चुका है. इस स्वादिष्ट नमक से पहाड़ की कई महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
नमक बनाने वाली संजू रजवार बताती हैं उन्होंने अपने घर में प्रयोग के तौर पर बुरांस के फूल से नमक बनाया, जो बेहद स्वादिष्ट बना. जिसके बाद उन्होंने महिला समूह की सदस्यों के साथ बुरांस के नमक की विधि को साझा किया. उन्होंने शहर के आस-पास के क्षेत्रों से बुरांस के फूल एकत्र करवा कर नमक बनाया. जिसको समूह की महिलाओं ने शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बेचा. नतीजा, स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल आने वाले पर्यटकों को भी बुरांस के फूल का नमक जमकर पसंद आया. नैनीताल घुमने आए देशी-विदेशी पर्यटक उनसे नमक मंगवाने के लिए उनका पता ले गए.
खास बात ये है कि अब देश के विभिन्न शहरों दिल्ली, गुजरात, नोएडा, पंजाब, राजस्थान से अब उन्हें ऑनलाइन नमक के लिए ऑर्डर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके नमक जर्मनी, जापान, दुबई समेत कई देशों में भी भेजे जा रहे हैं. संजू बताती है कि उन्हें बुरांस के फूल के नमक के साथ ही जूस और अन्य सामानों के भी ऑर्डर आ रहे हैं.