बिलासपुर : रतनपुर में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर कवर्धा किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कवर्धा किंग्स और बलौदा बाजार की सुपर सेवन टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.
कवर्धा किंग्स ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता:प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सुपर 7 बलौदा बाजार वर्सेस दंतेवाड़ा दिवास दंतेवाड़ा के मध्य खेला गया था. इस मुकाबले को सुपर सेवन बलौदा बाजार ने जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई. दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्लू डॉल्फिन रतनपुर और कवर्धा किंग कवर्धा के मध्य खेला गया. इस प्रतियोगिता में कवर्धा किंग्स ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर कवर्धा किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
महिला खिलाड़ियों को मंच देना था उद्देश्य: इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव प्राचार्य राजेंद्र जगत ने बताया, "छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का आगाज रतनपुर में 16 फरवरी से किया गया था. यह प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से खेला गया, जिसमें 6 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को खेल मंच देना और उनकी खेल प्रतिभा को आगे लाना है."