नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ आसमान से आग बरस रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर लोग परेशान है. दिल्ली में चारों तरफ पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली के पटेल नगर, बलजीत नगर, चाणक्यपुरी, संगम विहार, देवली, खानपुर दक्षिणपुरी, रंगपुरी, कुसुमपुर पहाड़ी जैसे तमाम इलाकों में इन दिनों पानी को लेकर मारामारी देखी जा रही है.
दक्षिणी दिल्ली के कृष्णा पार्क के डी ब्लॉक इलाके में भी इन दोनों लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कृष्णा पार्क कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने स्थानीय विधायक और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की. तस्वीर दिल्ली के कृष्णा पार्क की है. दिल्ली के कृष्णा पार्क इलाके के डी ब्लॉक में रहने वाले स्थानीय महिलाओं ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. इतना ही नहीं पानी का इतना बुरा हाल है कि हमारे यहां लोग अब अपना घर बेचकर पलायन करने पर मजबूर है.
कृष्णा पार्क डी ब्लॉक में रहने वाली पल्लवी ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां पर पानी की समस्या .है बार-बार शिकायत की जाती है. शिकायत के बाद कुछ दिनों तक तो पानी आ जाता है, लेकिन उसके बाद फिर हाल बेहाल हो जाता है. अभी चुनाव से पहले जब तक वोटिंग नहीं हुई थी तो पानी खूब आ रहा था. लेकिन जैसे चुनाव खत्म हुए अब पानी आना बंद हो गया है. पानी को लेकर बहुत मारामारी है .
ये भी पढ़ें :दिल्ली के किराड़ी में भी लोग पानी की समस्या से परेशान, नहीं आ रहा टैंकर