हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच हिंसा के दौरान जलने से महिला की मौत, गांव में तनाव, पुलिस तैनात - STONE PELTING IN NUH WOMEN DIED

हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव हुआ. इस दौरान एक महिला की जलने से मौत हो गई है.

Violence in Nuh
नूंह में तनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

नूंह: हरियाणा के नूंह जिला अन्तर्गत पुन्हाना थाना क्षेत्र में लहरवाड़ी गांव में पुराने विवाद ने तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार शाम को लहरवाड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. विवाद के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

हादसे के दौरान मृत युवती के परिजनों ने आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के लोग युवती के आत्मदाह की बात कह रहे हैं. पुन्हाना पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल पुलिस सबूत जुटाकर मामले की जांच में जुट गई है. इस झगड़े और आगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

नूंह में दो पक्षों के बीच हिंसा (Etv Bharat)

महिला की मौत का क्या है सचःमृतक महिला के भाई के अनुसार आरोपियों ने पथराव के दौरान उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिसमें उसकी बहन पूरी तरह जल गई. आग से जलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक महिला दिव्यांग थीं. वो तलाकशुदा थीं और लंबे समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थीं वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह कह रहा है. महिला की मौत के बाद गांव में तनाव है.

क्या है ताजा मामलाःगुरुवार को पुराने विवाद में दोनों पक्षों को जांच के लिए डीएसपी कार्यालय बुलाया गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं इस दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को गांव में वापस बुलाने की मांग की गई. दोनों पक्षों में इसको लेकर तनाव बढ़ गया.

रिजवान हत्याकांड के मुद्दे पर बढ़ा विवादःस्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में पुराने मामले (रिजवान हत्याकांड) के आरोपी पक्ष के लोग लहरवाड़ी गांव में अपने घर आए तो पीड़ित परिवार ने विरोध जताया. पुराने मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और वो पथराव में तब्दील हो गई. इसी संघर्ष में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई.

क्या है पुराना मामलाः9 मई 2024 को लहरवाड़ी गांव में एक खेत में जबरदस्ती मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. विवाद के दौरान घायल हुए रिजवान की दूसरे दिन इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी. परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने जल्लू, नौसाद, कईफा, साजिद, राहुल, रमजान, सलिम, युसुफ, आलम, मुदट, समसु, रहीस, वासिक, सिराजुद्दीन, कल्लू, अकबरी, कौशल, जाहिद व इजहार सहित 15 आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी.

परिजनों ने कई बार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई तो पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, कई आरोपी गांव से फरार थे. शुक्रवार (13 दिसंबर) को फरार आरोपियों के वापसी के दौरान गांव में संघर्ष के बाद तनाव बढ़ गया.

सूचना मिली थी कि ग्राम लहरवाड़ी में पेट्रोल डालकर एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया है. मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृत महिला की पहचान मो. याकूब की पुत्री के रूप में की गई है. उम्र 32 साल के करीब है. मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. - राकेश कुमार, जांच अधिकारी

ये भी पढ़ें

नूंह में हिंसा के बाद अमन चैन की कवायद शुरू, आज सभी पक्षों की पंचायत, भिवानी SP को सौंपी गई नूंह में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी - नूंह मेेवात ताजा खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details