नूंह: हरियाणा के नूंह जिला अन्तर्गत पुन्हाना थाना क्षेत्र में लहरवाड़ी गांव में पुराने विवाद ने तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार शाम को लहरवाड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. विवाद के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
हादसे के दौरान मृत युवती के परिजनों ने आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के लोग युवती के आत्मदाह की बात कह रहे हैं. पुन्हाना पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल पुलिस सबूत जुटाकर मामले की जांच में जुट गई है. इस झगड़े और आगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला की मौत का क्या है सचःमृतक महिला के भाई के अनुसार आरोपियों ने पथराव के दौरान उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिसमें उसकी बहन पूरी तरह जल गई. आग से जलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक महिला दिव्यांग थीं. वो तलाकशुदा थीं और लंबे समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थीं वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह कह रहा है. महिला की मौत के बाद गांव में तनाव है.
क्या है ताजा मामलाःगुरुवार को पुराने विवाद में दोनों पक्षों को जांच के लिए डीएसपी कार्यालय बुलाया गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं इस दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को गांव में वापस बुलाने की मांग की गई. दोनों पक्षों में इसको लेकर तनाव बढ़ गया.
रिजवान हत्याकांड के मुद्दे पर बढ़ा विवादःस्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में पुराने मामले (रिजवान हत्याकांड) के आरोपी पक्ष के लोग लहरवाड़ी गांव में अपने घर आए तो पीड़ित परिवार ने विरोध जताया. पुराने मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और वो पथराव में तब्दील हो गई. इसी संघर्ष में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई.