खैरथल.मई माह में गर्मी अपना प्रंचड रूप दिखा रही है. ऐसे में पेयजल के लिए भी हर तरफ हाहाकार देखा जा रहा है. ऐसा ही कुछ जिले के कोटकासिम क्षेत्र में देखा गया जहां बीलाहेडी इलाके के नरवास गांव की मेघवाल बस्ती की दलित महिलाएं पीने के पानी की समस्या को लेकर सड़क पर आ गईं. महिलाओं ने समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज होकर खाली बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सरपंच पर आरोप लगाया कि समस्या बताने पर सरपंच ने उनसे गाली-गलौज की.
महिलाओं का कहना है कि करीब एक महीने से मेघवाल बस्ती के नलों में पीने के पानी की सप्लाई बंद पड़ी है. ग्राम पंचायत प्रशासन व उपखण्ड प्रशासन को अवगत कराए जाने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नही किया जा रहा है, जिससे नहाना तो दूर पीने के पानी के लिए भी दिनभर जुगाड़ लगाना पड़ा रहा है. स्थानीय प्रशासन नींद में सो रहा है.