खैरथल. राजस्थान के खैरथल में एक नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है और आखिर कार कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन सौंप कर पुलिस पर लापरवाही और कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया. पीड़िता ने आरोपी के परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने के साथ राजीनामा करवाने का भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
ततारपुर थाना प्रभारी अंकेश ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है कि दीपक नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें :खैरथल पुलिस ने 25 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, अब तक कई लोगों को लगा चुके थे लाखों का चूना - Online Fraud In Khairthal
पीड़िता ने कहा कि मैं वर्ष 2017 में स्कूल में पढ़ती थी. इस दौरान मेरी मुलाकात मेरी एक दोस्त की मार्फत दीपक से हुई जो रायपुर हरसौली का रहने वाला है. जब वह बस में बैठा तब वह मेरे पास आकर बैठ गया और बातचीत करने लगा. युवक ने मुझसे दोस्ती करने के लिए कहा, साथ ही आरोपी ने मुझे अपना फोन नंबर दिया और कहा कि कभी अलवर आओ. उसने मुझसे दोस्ती बढाई और कहा कि मैं कंपटीशन एग्जाम देता हूं और में अलग-अलग जगह जाता हूं. आप मेरे साथ वहां घुमने जाया करो.
इस दौरान दीपक ने मुझे घूमाने के बहाने गुड़गांव, अहमबाद और आगरा के होटलों में ले जाकर मेरा शारीरिक शोषण किया. जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करुंगा. 2017 में मेरी उससे मुलाकात हुई और लगातार 7 साल से वह मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है. इसको लेकर मैंने कई बार थाने में शिकायत की और मुकदमा भी दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. मुझ पर पुलिस राजीनामा करने का दबाव बना रही है. आरोपी दीपक और उसके परिजनों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मुझ पर और मेरे परिवार पर पैसे की मांग करने का आरोप लगा रहे हैं. यही नहीं, दीपक द्वारा सोशल मीडिया पर मुझे लगातार धमकी भरे मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे परेशान होकर आज मैं पुलिस अधीक्षक खैरथल के समक्ष न्याय की गुहार लगाने आई हूं.