छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महिला कांग्रेस ने किया रायपुर में जोरदार प्रदर्शन, बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता - Women Congress protest

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 7:04 PM IST

रायपुर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी की सरकार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

Women Congress protest
बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता (ETV Bharat)

रायपुर: कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ रायपुर में महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि '' कांग्रेस की जब प्रदेश में सरकार थी तब अपराध का ग्राफ नीचे था, नई सरकार आने के बाद से अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज तक शामिल हुए.

महिला कांग्रेस ने दिखाया दम (ETV Bharat)

महिला कांग्रेस ने दिखाया दम:महिला कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मंगलवार को सीएम हाउस के घेराव का ऐलान किया था. सीएम हाउस की ओर कूच करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने गांधी मैदान में एक बड़ी सभा की. सभा के मंच से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पुलिस प्रशासन पर आरोप:कांग्रेस नेताओं ने कहा कि '' महिला और बेटियों पर प्रदेश में अत्याचार बढ़ा है. कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से लचर हुई है. लोगों को थाने में शिकायत लिखाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.

शासन की योजना पर कसा तंज: कोरबा सांसद ज्योत्सना मंहत ने कहा कि '' ये सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है''. चरण दास महंत ने भी आरोप लगाया कि '' सरकार कानून व्यवस्था का राज कायम करने में नाकाम साबित हो रही है.'' पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपक बैज ने कहा कि '' हम जब सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया जाता है. अपराध होने के बाद पुलिस केस दर्ज नहीं करती है. जनता को सुरक्षा देने में पुलिस फेल साबित हो रही है.''

सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या पर सियासत गर्म , पीसीसी चीफ ने की 2 करोड़ के मुआवजे की मांग - Compensation demanded for two crore
डबल इंजन की सरकार में जो रहा है वो दिखाई नहीं दे रहा: नेता प्रतिपक्ष - Leader of Opposition Mahant
''देश का बेटा और बेटी होने के बजाए कांग्रेस में चले गए दो एथलीट'': अरुण साव, डिप्टी सीएम - Bajrang Punia and Vinesh Phogat
Last Updated : Sep 12, 2024, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details