धमतरी: धमतरी के बालू की डिमांड पूरे महाराष्ट्र में है. मकान में बनाने में यहां का बालू सबसे ज्यादा मजबूत साबित होता है. यही वजह है कि रेत माफिया यहां अवैध खनन के जरिए बालू महानदी से निकालते हैं. महानदी से निकाले गए बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं. माफिया के गुर्गे महानदी के किनारे बैठकर पूरे खनन के खेल की मॉनिटरिंग करते हैं. खनन की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि वो प्रशासनिक अमले को भेजकर हालात की जानकारी लेंगी. बीजेपी सांसद रुपकुमारी चौधरी ने कहा कि अगर खनन हो रहा है तो इसे रोका जाना चाहिए.
मुड़पार में हो रहा रेत का अवैध खनन: रेत खनन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से अवैध खनन का खेल तेज हो गया है. कांग्रेस की शिकायत है कि रेत माफिया यहां से बड़ी मात्रा में खनन कर बालू बाहर भेज रहे हैं. ईटीवी भारत ने खनन को लेकर जब जिला खनिज अधिकारी से बात कि तो उनका कहना था कि जब कोई जानकारी होगी तो वो जवाब देंगे.
जब से भारतीय जनता पार्टी की यहां सरकार बनी है तब से अवैध खनन का कारोबार बढ़ गया है. प्रशासन मौन है. :ओंकार साहू, विधायक धमतरी
अगर कहीं अवैध खनन किया जा रहा है तो उसपर कार्रवाई होगी. कलेक्टर को इस बात के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले वक्त में व्यवस्था में सुधार होगा. :रुप कुमारी चौधरी, बीजेपी सांसद
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा: कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा है कि अगर मुड़पार में अवैध खनन की जा रही है तो इसका पता लगाया जाएगा. अवैध खनन के खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.