उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका टीम और पुलिस से महिलाओं की झड़प, पथराव - STONE PELTING IN GHAZIPUR

पंप हाउस निर्माण के लिए अवैध कब्जा हटाने गई थी टीम, इसी दौरान हुआ बवाल.

गाजीपुर में पुलिस पर पथराव.
गाजीपुर में पुलिस पर पथराव. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 6:46 PM IST

गाजीपुर :सदर कोतवाली इलाके के राजेन्द्र नगर कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पुलिस टीम के साथ सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने पहुंचे सदर तहसीलदार व नगरपालिका परिषद की टीम से झड़प के बाद महिलाओं ने पथराव कर दिया. नगरपालिका की ईओ अमिता वरुण ने पथराव करने वालों के नाम पुलिस को देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ईओ अमिता वरुण ने बताया कि अमृत सरोवर के तहत वाटर सप्लाई कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10 राजेन्द्र नगर कॉलोनी की मल्लाह बस्ती में पंप हाउस निर्माण कराया जाना है. जिसके लिए जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तहसीलदार सदर अजय कुमार वर्मा, सहायक अभियंता जल निगम एके गुप्ता पुलिस बल के साथ मंगलवार को बस्ती में चिन्हित स्थान पर पहुंचे. बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था. इसे हटाने का प्रयास किया गया.

लेकिन, बस्ती के एक परिवार के साथ कुछ महिलाएं इसका विरोध करने लगीं. पुलिस ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वे नहीं मानीं. तीखी झड़प के बाद महिलाओं ने हाथापाई की, फिर टीम पर पथराव कर दिया. इससे वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. पुलिस बल ने किसी तरह हालात नियंत्रण में लिए. इस बारे में उनकी तरफ से नाम के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हर हाल में हटाया जाएगा. वहां योजना के तहत पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CTET में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था, पुलिस के हवाले किया गया - FAKE CANDIDATE CAUGHT IN CTET

ABOUT THE AUTHOR

...view details