झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में महिला समूह लोन के नाम पर ठगी, पुलिस से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

women cheated In Dhanbad. धनबाद में लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर चिरागोड़ा की है. महिलाओं से समूह लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

women cheated In Dhanbad in the name of getting loan
women cheated In Dhanbad in the name of getting loan

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 10:57 AM IST

ठगी की जानकारी देतीं पीड़ित महिलाएं

धनबादः महिला समूह लोन के नाम पर ठगी का मामला समाने आया है. जिसमें 21 महिलाओं से 42 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है. ठगी का शिकार होने के बाद महिलाएं थाना पहुंचीं. पीड़ित महिलाओं के द्वारा थाना में लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि शहर के हीरापुर चिरागोड़ा की रहने वाली कई महिलाएं सदर थाना पहुंचीं. थाना पहुंचकर महिलाओं ने कमल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और एजेंट पर ठगी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिलाएं अर्चना श्रीवास्तव और पूनम देवी समेत अन्य का कहना है कि कमल फाइनेंस कंपनी के कर्मी गुड्डू यादव ने लोन दिलाने का झांसा दिया. जिसके बाद उसने सभी महिलाओं से पहले दो दो हजार रूपये मांगे. 21 महिलाओं के द्वारा कुल 42 हजार रुपए उन्हें दिए गए. जिसमें से दस हजार रुपए ऑनलाइन और 12 हजार रुपए कैश दिए थे.

महिलाओं ने कहा कि ना तो उन्हें लोन दिया जा रहा है और ना ही भुगतान की गई राशि ही लौटाई ही जा रही है. राशि लौटाने की बात कहने पर उलटे उनके द्वारा कहा जा रहा है कि वह यहां नहीं है. गुड्डू ने महिलाओं को कहा कि महाराष्ट्र में हैं. रुपए लौटाने के नाम पर वह टाल मटोल कर रहा है. महिलाओं ने बताया कि कुल 40 महिलाएं ग्रुप में काम करती हैं, लेकिन 21 महिलाओं ने ही पैसा दिया था. गनीमत रही कि 20 महिलाओं ने पैसा नहीं दिया था. अगर वे भी अपना पैसा देती तो उनके पैसे भी डूब जाते. महिलाओं ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated : Mar 5, 2024, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details